"मंटो फ़क़त पारसमणि ही नहीं, बल्कि काला-कलूटा कसौटी का पत्थर भी है... जो निर्धारित करता है कि तुम्हारा किरदार कैसा है... या वो तुमको ख़रा सोना बनाएगा... या तुम्हारे फ़रेब, मक्कारी, मिलावट संजोए चरित्र का अवलोकन करेगा"
~ शिव
#शिवआफ़्ताब
#सआदत_हसन_मंटो
#गद्य_कृति https://twitter.com/margret_017/status/1391950007050194944">https://twitter.com/margret_0...
~ शिव
#शिवआफ़्ताब
#सआदत_हसन_मंटो
#गद्य_कृति https://twitter.com/margret_017/status/1391950007050194944">https://twitter.com/margret_0...
"ये कड़वा सत्य है कि मगर यदि औरत को औरत कम, मनुष्य ज़ियादा माना हो तो उनमें मंटो का नाम ही काफ़ी है... साहिर, कैफ़ी, अमृता, इस्मत चुगताई, शिव कुमार बटालवी की जमात में शरीक मंटो ऐसे शख्सियत हैं जो तवायफ के कोठे और मंदिर-मस्जिद के आंगन में कोई भेद नहीं करते"
~शिव
#शिवआफ़्ताब
#जयंती
~शिव
#शिवआफ़्ताब
#जयंती
"जब आप & #39;मंटो& #39; को पढ़ते हैं यकीनन ये मेरा दावा कि हर व्यक्ति विशेष के भीतर छिपी विषय-वासना अथवा बलात्कार की भावना को ज़रूर ठोकर लगती है... चाहे वो औरतों के प्रति हो या रूढ़िवादी समाज के भ्रष्टाचार में संतृप्त तंत्र के लिए"
~ शिव
#शिवआफ़्ताब
#सआदत_हसन_मंटो
#जन्म_जयंती
@GadyaKriti
~ शिव
#शिवआफ़्ताब
#सआदत_हसन_मंटो
#जन्म_जयंती
@GadyaKriti
"हम माँ बहन की गालियाँ इतनी शिद्दत से देते हैं...मानो औरत इंसान नहीं,(औरत होने का तो ख़याल करना ही बेमानी है)जब तक ये गालियाँ हमारे चलन में हैं...हर सभ्य पुरुष बलात्कारी है...ये रंडीखाने महज़ जिस्मफ़रोशी का धंधा नहीं...हवस के प्यासे वहशी भेड़ियों को गोश्तख़ाना है
~शिव
#शिवआफ़्ताब
~शिव
#शिवआफ़्ताब
"मंटो शायद इस दुनिया के उन चुंनिदा रचनाकारों में से एक हैं जो हमारी रूह को निचोड़ने का माद्दा रखते हैं...यकीन मानिए उनका सच इतना वीभत्स है कि बड़े से बड़ा तहज़ीब और ज़मीर का मालिक भी उनके सदाक़त के आईने में नंगा हो जाए..और निस्संदेह वो झूठा और कोढ़ग्रस्त निकलेगा"
~शिव
#शिवआफ़्ताब
~शिव
#शिवआफ़्ताब
"मंटो को पढ़ने और ज़िन्दगी में उतारने के लिए फूलों सा नाज़ुक दिल और पत्थर का कलेजा चाहिए... मंटो वो इंसान है जो तवायफ़ को भी प्यार से पुचकार करके गायत्री मंत्र सा सिद्ध कर दे...वो करिश्मा है मंटो, जो द्वादशी के दिन किसी किन्नर को आलिंगनबद्ध करे तो वो नारायण होवे& #39;
~शिव
#शिवआफ़्ताब
~शिव
#शिवआफ़्ताब
"मंटो का साहित्य कोई सरकारी फाईल नहीं, जो बाबुओं के तलवे चाट के मुकम्मल होवे...मंटो को वो ही रूह में उतार सकता है जो तवायफ़ को भी मां कहने का ज़िगर रखता है न कि उसकी नंगी छाती देखके, बहशत का शिकार होके उसके जिस्म को नोचने का ख़याल करे"
~शिव
#शिवआफ़्ताब
#सआदत_हसन_मंटो
@GadyaKriti
~शिव
#शिवआफ़्ताब
#सआदत_हसन_मंटो
@GadyaKriti