यदि वर्तमान समय मे @INCIndia सरकार होती और @RahulGandhi देश के PM होते तो हमारे देश में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं होती. इस बीमारी में लगने वाले इंजेक्शन की पेटियां हर मोहल्ले में रखी रहती. ऑक्सीजन की तो बात ही मत पूछो इतना उत्पादन होता कि वेस्टेज ऑक्सीजन को समुद्र में
बहा दिया जाता.हर गाँव में एक AIIMS होता और डॉक्टर की तो पूछो ही मत आधे डॉक्टर और नर्स तो फ्री ही बैठे रहते. हर कोरोना मरीज ठीक होने के बाद जब अपने घर जाता तो उसे BMW कार से घर तक छुड़वाने की व्यवस्था होती और उसे मोटी रकम का चेक दिया जाता.
पूरे देश में चारों ओर खुशियां ही खुशियां होती और तो और देश के हर घर के आंगन में मोर नाचते.
बस यहीं तक मैंने देखा और मेरी नींद खुल गयी
अब इसके आगे कल फिर देखूँगा.

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
वैसे "अलबर्ट सैबीन" ने ये वॅक्सिन न्यूयॉर्क
युनिव्हर्सिटी मे 1961 मे खोजी,और हमारे देश मे पोलियो टिकाकरण दिल्ली के तब के स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन ने ऑक्टोबर 1994 अपने हट से शुरु कीया.तब भी काँग्रेस ने विरोध ही किया था.
किसी ने इंदिरा,राजीव की काबिलियत पर सवाल नहीं किया और आज काँग्रेस @narendramodi को उपदेश दे रहे है।
🙏🙏
घर मे रहे सुरक्षित रहे,सरकार अपना काम कर रही है सरकार का सहयोग करिए,5,10 करोड़ की जनसंख्या वाले विकसित देशो की भी हालत खराब हो रही है हमारे देश की 135 करोड़ जनसंख्या है 🙏🙏
You can follow @MilindG11975687.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: