चाहे सऊदी हो या बहरीन उन्होंने मुस्लिम देश होते हुए भी एक हिंदू पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया। बहरीन के प्रिंस ने मुरारी बापू की कथा करवाई और राज परिवार के सदस्य सिर पर रामायण लेकर गए थे। इस समय बहरीन में एक मंदिर बनाया जा रहा है भारत के अर्बन नक्सल इसे राम
मंदिर न बोलकर स्वामी नारायण मंदिर बोलते हैं। मंदिर है, हिंदू मंदिर है यही सत्य है। सऊदी ने विजन 2030 के लिए शिक्षा पद्धति में व्यापक बदलाव हो रहा है। योगा शिक्षक नउफ इम्मारवाई जिन्हे भारत ने पद्म भूषण से भी सम्मानित किया, हिंदू संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं। कभी यह ऑटोइम्यून
बीमारी से पीड़ित थे जिसे योगा से दूर किया गया था यह बीमारी खून के रिश्ते में शादी करने से पैदा होती है और सऊदी के 70 परसेंट लोगों में यह बीमारी है। हिंदुओं में खून के रिश्ते में शादी करना सामाजिक और कानूनी दोनों तरीके से वर्जित है लेकिन मुसलमानों में ऐसा नहीं है। इसीलिए यह हमेशा
डरे रहते हैं कि कहीं वह खत्म ना हो जाए इसीलिए मजहब पर बात करते ही मरने मारने पर उतर आते हैं। मुसलमानों में ही कई सेक्ट हैं जो एक दूसरे को मारते रहते हैं। योगा टीचर नउफ के प्रयासों से प्रिंस सलमान ने कहा कि विजन 2030 के शिक्षा पद्धति में कुरान के साथ-साथ सऊदी में हर धर्म की अच्छी
अच्छी बातें बच्चों को पढ़ाएंगे जिसमें रामायण गीता वेद भी शामिल है। प्रिंसेस सलमान भी दारा शिकोह की तरह चाहता है अरब के लोग भारत की संस्कृति को समझे। सऊदी में इंग्लिश कंपलसरी हो गया है महिलाओं को ड्राइविंग, फुटबाल, अकेले जाने, सिनेमा जैसे अधिकार दे दिए गए हैं और सुधार जारी है।
You can follow @PNRai1.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: