नींद नहीं आ रही है। सोच रहा हूं इस महा विपदा से देश को कैसे बाहर निकाला और बचाया जा सकता है।

मोटे तौर पर अभी जो सोच पा रहा हूं वो आपके साथ साझा कर रहा हूं।

आज 25 अप्रैल है। अगले 5 दिन यानि 30 अप्रैल तक सरकार प्रवासी श्रमिकों/ग़रीबों के खातों में कम से कम 3000 रुपये डाले।

1/N
सरकार ने 1 मई से दो महीने तक हर ग़रीब को 5-5 किलो अनाज का वादा किया ही है।

इन दो क़दमों से प्रवासी मज़दूरों/ग़रीबों की दो जून की रोटी सुनिश्चित हो जाएगी। इसके ज़रिए वे जहां हैं वहां रहने को तैयार किए जा सकते हैं।

फिर सरकार (पहले) 1 महीने के देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दे।

2/N
पूर्ण लॉकडाउन की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि महाराष्ट्र में जो लॉकडाउन लगाया गया है उससे संक्रमण दर में कमी देखी गई है।

अभी केन्द्रीय स्तर पर कोई लॉकडाउन नहीं लगाया गया है इसके बाद भी दिल्ली मे फ़ौरी कर्फ़्यू आदि वजहों से प्रवासी मजदूर फिर रिवर्स माइग्रेशन कर रहे हैं।

3/N
3000रू+अनाज दोनों मिल कर उनको वापस जाने से रोकने में मदद करेंगे।

इससे न सिर्फ़ वापसी की आपाधापी रुकेगी बल्कि कई संक्रमितों को गांव पहुंचने से रोकने में भी मदद मिलेगी।

PM मोदी ने पंचायती राज प्रोग्राम में आज कहा भी है कि संक्रमण को गांव तक पहुंचने से हर क़ीमत पर रोकना होगा।

4/N
सोच जारी है...

5/N
इस दौरान सरकार वैक्सीनेश पर पूरा ज़ोर लगा दे। हर मान्यता प्राप्त वैक्सीन के ज़रिए अधिकतम जनता को वैक्सीनेट करे।

जिन 80 करोड़ लोगों को सरकार 5-5 किलो फ्री राशन देने की बात कर रही है उन्हें फ्री वैक्सीन का हक़दार मान कर इसकी व्यवस्था करे। इसे राज्य और केन्द्र के बीच न उलझाए

6/N
मैं ये सब फौरी सुझाव के तौर पर बता रहा हूं। लंबी अवधि की रणनीति के लिए अलग रास्ता हो सकता है।

मैं इस ट्वीट श्रृंखला को आगे बढ़ाते रहने की कोशिश करता रहूंगा।

उम्मीद है कि जो सिर्फ़ 3 घंटे सोते हैं उनके कारिंदे भी इसे पढ़ उन्हें सूचित कर रहे होंगे।

ये जागते रहने का वक़्त है।
You can follow @umashankarsingh.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: