ये #Thread विशेषकर उन लोगों के लिए है जो मुज़फ्फरनगर को दंगों का गढ़ बोलते हैं।

हम मुज़फ्फरनगर वासियों की अलग ही विडंबना है।
हम जब अपने शहर से दूर पढ़ाई या जॉब के लिए जाते हैं और हमसे हमारा निवास स्थान पूछा जाता है तो अजीब प्रतिक्रियाएं मिलती हैं जिस से मन बडा व्यथित होता है।
कुछ घटनाओं एवम् लोगों के कारण हमारे नगर का नाम थोड़ा धूमिल हुआ पर मुझे विश्वास है कि ये लेख पढ़ने के बाद मुजफ्फरनगर के लिए आपका नज़रिया अवश्य बदल जाएगा।

क्या आप जानते हैं कि विश्व में श्रीमद्भागवत पुराण का ज्ञान इस ही मुज़फ्फरनगर के शुक्रताल तीर्थ क्षेत्र में दिया गया था।
क्या आप जानते हैं कि एशिया को सबसे बड़ी गुड़ मंडी मुज़फ्फरनगर में है।
हां माना की हमारे यहां की बोलि थोड़ी खड़ी है... पर मुज़फ्फरनगर "Sugar Bowl of India" है।
विश्व में तीन प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग हैं जिन में से एक इस है मुज़फ्फरनगर जिले की जानसठ तेहसील के गांव संभलहेडा में है। यह एक सिद्ध स्थल है और यहां का शिवलिंग कसौटी के पत्थर से बना है।
जो शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं वे लोग हर संगोष्ठी हर कॉन्फ्रेंस में एक पुस्तक का नाम सुनते होंगे "The Beautiful Tree" जिसका हिंदी अनुवाद "एक रमणीय वृक्ष" नाम से है। इस बहुचर्चित पुस्तक के लेखक श्री धरमपाल जी भी मुज़फ्फरनगर से ही थे।
पद्मश्री से सम्मानित पुण्यात्मा समाज सेवी श्री कल्याण देव और पद्मभूषण से सम्मानित साइंटिस्ट एवम् कृषि विशेषज्ञ श्री ब्रह्मा सिंह जी भी हमारे मुज़फ्फरनगर से ही हैं।
You can follow @DeshBhaktReva.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: