उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिन के लिए बेटियों का हुक्म चला। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के 14 थानों में छात्राओं को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया। थाना प्रभारी के रूप में छात्राओं ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना।
इसके बाद अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग की। इस दौरान थानेदार बनी एक बेटी ने खाकी का फर्ज निभाते हुए अपने पिता का चालान काटा। वह बिना मास्क के चौराहे पर घूम रहे थे। इस कार्रवाई से जहां पुलिसकर्मी हैरान रह गए, वहीं बेटी की कर्तव्यनिष्ठा से पिता को जिम्मेदारी का सबक सिखाया।
हनी शर्मा ने शाम के समय पुलिसकर्मियों के साथ बाजार और बस अड्डे के पास चेकिंग की। इस दौरान हनी के पिता कृष्णकांत शर्मा भी बस अड्डे के पास नजर आए। वह बिना मास्क के ही घूम रहे थे। थानेदार बनीं बेटी ने मास्क न लगाने पर पिता का चालान कर दिया। यह नजारा देख साथ चल रहे पुलिसकर्मी भी…
…चौंक गए। महिला थाने में एक दिन की प्रभारी बनीं वंशिका चौहान निवासी राठी मिल ने सबसे पहले कार्यालय की व्यवस्थाओं को देखा।
कार्यालय में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से कार्य संबंधी जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एकता सिंह भी मौजूद रहीं। करहल थाने में कस्बा निवासी एक दिन के थानेदार मौली चतुर्वेदी ने जन संवाद किया। प्रार्थना पत्रों पर अधीनस्थों को मौके पर भेजकर स्थिति से अवगत कराने की…
…बात कही। किशनी थाने में कस्बा निवासी महक चौहान, कुरावली थाने में कुमारी दीक्षा निवासी मोहल्ला कुंवरपुर, थाना एलाऊ में कंचन वशिष्ठ निवासी एलाऊ, थाना दन्नाहार में हेमा पाल निवासी गांव पुखरा, थाना कुर्रा में कुमारी पायल गुप्ता निवासी कुर्रा, थाना बरनाहल में कुमारी रूबी, थाना…
…औंछा में कस्बा निवासी सोनाली, बिछवां में गोल्डी यादव, थाना घिरोर में कस्बा निवासी आयुषी, थाना बेवर में कुंवारी प्रिया, थाना भोगांव में प्रेरणा मिश्रा ने थाने की कमान संभाली।

Source link ( https://www.amarujala.com/photo-gallery/uttar-pradesh/agra/police-officer-daughter-issued-challan-for-not-wearing-mask-by-father-in-mainpuri)
You can follow @AkyStudy.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: