लगभग 5 करोड़ मामलों और 13 लाख लोगों की मौतों के साथ कोरोना वायरस दुनिया भर मे तबाही मचा रहा है | अगस्त 2020 की भारतीय काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR )की सीरो- सर्वे रिपोर्ट के अनुसार भारत की 7% जनसंख्या (62 मिलियन) कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है

@ICMRDELHI @drharshvardhan
भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली की अव्यवस्था के कुछ बिन्दु –
1- सामुदायिक व्यय कुल सकल घरेलू उत्पाद का 1.2% है जबकि विश्व औसत 6-8 % है |
2-भारत स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता के मामले मे 195 देशों मे 145वें स्थान पर है |
3-भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स (G.H.I.) मे 107 देशों मे 94वें स्थान पर है
4- भारत 153 देशों मे महिला स्वास्थ्य मामले मे 150वें स्थान पर है – जेंडर गैप इंडेक्स |
5- स्वास्थ्य सेवा का मूल पहलू - प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा बदतर हालत मे है | देश मे 51000 से अधिक लोगो के लिए केवल एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अक्सर एक डॉक्टर द्वारा संचालित) है

@RahulGandhi
9- भारत मे 5 साल से कम आयु के 8.8 लाख बच्चो की मौत हुई है जो दुनिया मे सबसे ज्यादा है
10- हर वर्ष 4.5 लाख लोग तेपेदिक से मरते है |
11-भारत मे दुनिया मे HIV से पीड़ित लोगो की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है |
12- भारत विश्व की मधुमेह रोग की राजधानी है | भारत मे 7.7 करोड़ मधुमेह रोगी है
क्षेत्र में काम करने वाले लोगो ने इस अव्यवस्था के सुधार के लिए “स्वास्थ्य एक मौलिक अधिकार“आन्दोलन की शुरुआत की है

@drkafeelkhan @DrHarjitBhatti @anandrai177 @pythoroshan @drsfaizanahmad @ANutanThakur @MSC_CC @sakie339 @rahul1987aiims @drharshvardhan @ShabistaDr @drsangrampatil
You can follow @drkafeelkhan.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: