मा० चु० आयोग @ECISVEEP , पिछले कुछ वर्षों में जहां भी चरणबद्ध वोटिंग होती है, वहां ये देखने में आया है कि एक चरण की वोटिंग चल रही होती है और साथ - साथ ही अन्य इलाकों में मा० प्रधानमंत्री जी रैलियां कर रहे होते हैं जो हर चैनल पर लाईव चलती हैं। इस पर कुछ दिशा निर्देश नहीं हैं ?
मा० चु० आयोग @ECISVEEP , आपने एग्जिट पोल बैन कर दिये, यहां तक की कैंडिडेट वोटिंग के बाद अपना चुनाव चिन्ह भी नहीं दिखा सकता। लेकिन देश के प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के प्रचार में बूथ से चंद किलोमीटर दूर रैली कर रहे होते हैं जो राष्ट्रीय मीडिया पर लाईव चलती है। सोचा तो होगा कुछ आपने।
अंतिम बात ये मा० चु ० आयोग @ECISVEEP और @SpokespersonECI जी, लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ हफ्ते के लिए NaMo Tv नाम का एक चैनल आया था, फिर गायब हो गया। आपने I&B Ministry से इसकी लाइसेंसिंग वगैरह की जानकारी शायद मांगी थी। कोई अपडेट है? या अभी और कुछ साल नौकरी करनी है?