New Mahindra Scorpio BS6(2020), News, Specification, Price, Review IN HINDI
A thread
https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="⬇️" title="Pfeil nach unten" aria-label="Emoji: Pfeil nach unten"> http://newsjungle.in/scorpio2020/ ">https://newsjungle.in/scorpio20...
A thread
Mahindra Scorpio देश की सबसे पॉप्युलर एसयूवी में से एक है। अपडेटेड स्कॉर्पियो के लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी ने एसयूवी में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव के साथ ही वेरियंट लिस्ट भी चेंज की है। यहां हम आपको BS6 Mahindra Scorpio के बारे में बड़ी बातें बता रहे हैं। ये एसयूवी…
…इंजन के मामले में दो ऑप्शन के साथ आती है पहला 2523 सीसी 4 सिलेंडर वाला इंजन जो कि 75 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन 2 व्हील ड्राइव के साथ आता है। दूसरा इंजन 2179 सीसी का है जो कि 140 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टार्क…
…जनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है जो कि 4 व्हील ड्राइव के साथ आता है। सेफ्टी के लिहाज से बेहतरीन इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 10.13 लाख से 16.39 लाख रुपये तक है।
पावर:-
पावर:-
अपडेटेड स्कॉर्पियो BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 138bhp का पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। S5 वेरियंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का…
…ऑप्शन नहीं दिया गया है, जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।
सेफ्टी:-
सेफ्टी:-
सेफ्टी की बात करें, तो बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, पैनिक ब्रेकिंग इंडिकेशन, इंजन इम्मोबिलाइजर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड यानी बेस वेरियंट से मिलेंगे। इसके अलावा एसयूवी में डायनैमिक गाइडलाइन्स के साथ रियर पार्किंग…
…कैमरा, रेन ऐंड लाइट सेंसर्स, इमर्जेंसी कॉल और एंटी-थेफ्ट वॉर्निंग जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन:-
इंजन और ट्रांसमिशन:-
फ्यूल और परफॉर्मेंस:-
सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक्स:-
डायमेंशन और क्षमता:-
कम्फर्ट:-
इंटीरियर:-
This thread can be read here: http://newsjungle.in/scorpio2020/ ">https://newsjungle.in/scorpio20...