दुर्जन पुर गोली कांड में जिस जयप्रकाश पाल की मृत्यु पर राजनीति हो रही हैं, यह वही जयप्रकाश पाल है जिसने बसपा सरकार में दुर्जनपुर के ही निवासी त्रिलोकी तिवारी को न सिर्फ भाला मारा था बल्कि उनका 3 बीघा खेत भी कब्जा कर लिया था । भाला लगने से घायल त्रिलोकी तिवारी ने
जब पीने के लिए पानी मांगा था तब इसी जयप्रकाश पाल ने उनके मुँह मे पेशाब किया था और ऊपर से उनके उपर SC/ST Act भी लगवाने की धमकी दी थी, इस देश मे इतना घटिया सिस्टम और कानून है कि तब से त्रिलोकी तिवारी जी गांव छोड़कर अब बलिया शहर में रहते हैं,ये बात आप किसी बलिया वासी से पूछ सकते हैं
वही हाल धिरेंद्र सिंह का हुआ जब उनके परिवार पर लाठी डंडो भालों से जानलेवा हमला हुआ तो उस रिटायर्ड फौजी ने अपनी और अपने परिवार की जान बचाने के लिए 8 राउंड हवाई फायरिंग की , फिर भी हमलावर नहीं रूके तो मजबूरन उन्हें जयप्रकाश पाल पर गोली चलानी पड़ी जिससे उनकी मौत हो गई
अगर वो जयप्रकाश पाल को नहीं मारते तो पाल इनके पूरे परिवार को खत्म कर देता , आत्मरक्षा में उठाया गया कदम आज राजनीतिक परिदृश्य में अपराध बन चुका है, जिस सुरेन्द्र सिंह ने इस मामले पर धिरेंद्र सिंह की मदद की अब उन्हें पार्टी द्वारा धमकाया जा रहा है कि आप चुप रहो या पार्टी छोड़ दो.!
सपा के नेता सनातन पांडेय जी आपको राजनीति करनी है करिए, लोकसभा चुनाव के समय आपने ब्राह्मणों को बहुत बहकाने का प्रयास किया था, कुछ लोग बहके भी थे । लेकिन जिस तरह से आप इस जयप्रकाश पाल के लिए त्रिलोकी तिवारी को भूल गए, ब्राह्मणों को तो चाहिए कि वो आपको सदा के लिए भूल जाए.!
बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह अगर अपने किसी कार्यकर्ता के लिए लड़ रहे हैं तो ये अच्छी बात है हम सब उनके साथ हैं... विधायक जी जमीन पर आप अपनी लड़ाई जारी रखिये और सोशलमीडिया हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे..!

जय गंगा मैया
बागी बलिया

#IsupportSurendraSingh
You can follow @ekhivillain.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: