" कांग्रेस नाम का कैन्सर "
शशि थरुर पाकिस्तान के लिटरेचर फेस्टिवल में भारत व् भारत सरकार को कोस रहे हैं, "भारत में अल्पसंख्यकों का दमन हो रहा है" जैसे फर्जी नैरेटिव फैला रहे हैं और पाकिस्तान की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं,





अतीत में कांग्रेस कई नक्सलियों और माओवादियों को भी टिकट दे चुकी है।
आज कांग्रेस से बड़ा शत्रु भारत का कोई नहीं है, और जितनी हानि कांग्रेस ने इस देश को पहुंचाई है उतनी आज तक कभी कोई नहीं पहुंचा सका।
आज कांग्रेस से बड़ा शत्रु भारत का कोई नहीं है, और जितनी हानि कांग्रेस ने इस देश को पहुंचाई है उतनी आज तक कभी कोई नहीं पहुंचा सका।



भारतीय वायु सेना को रफाल फाइटर जेट ना मिले इसका भी पूरा प्रयास किया, दिल्ली हिंसा में खुलकर एंटी सीएए दंगाइयों का समर्थन किया, हाथरस कांड में बकायदा बड़े स्तर पर अफवाहें फैलाकर जातीय हिंसा आगजनी मारकाट का षड्यंत्र प्लान किया,

भारत विरोधी नारे लगाने वाले क्रिस्लामोकॉमियों का खुलकर समर्थन किया, भारत विरोधी गतिविधियां चलाने वाले एनजीओ और ऐसे अन्य संगठनों का खुलकर बचाव और समर्थन किया, गुजरात और मध्य प्रदेश में इसी कांग्रेस के नेता दंगे और हिंसा भड़काने के प्रयास करते वीडियो सबूत के साथ पाए गए,

और किस प्रकार कांग्रेस अपने मुखपत्र नेशनल हेराल्ड, सोशल मीडिया अकाउंट्स और हैंडल्स पर पोस्ट कर भारत व् भारत सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार कर विश्वभर में भारत की छवि खराब करने, भारत को नीचा दिखाने, भारत सरकार पर निशाना साधने और

भारत की जनता को झूठ के सहारे भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है वह तो किसी से भी नहीं छुपा है। अपनी स्थापना के समय से ही कॉन्ग्रेस ऐसे ही कुचक्र चलाती और इस देश की जनता को छलती आ रही है, अपने गठन के बाद से ही कांग्रेस राष्ट्रवादीयों की पीठ में छुरा भोंक

कर भारत के शत्रुओं की सहायता करती आई है..
अपनी स्थापना के समय से ही कॉन्ग्रेस ऐसे ही कुचक्र चलाती और इस देश की जनता को छलती आ रही है, अपने गठन के बाद से ही कांग्रेस राष्ट्रवादीयों की पीठ में छुरा भोंक कर भारत के शत्रुओं की सहायता करती आई है
अपनी स्थापना के समय से ही कॉन्ग्रेस ऐसे ही कुचक्र चलाती और इस देश की जनता को छलती आ रही है, अपने गठन के बाद से ही कांग्रेस राष्ट्रवादीयों की पीठ में छुरा भोंक कर भारत के शत्रुओं की सहायता करती आई है













भोजन कराते रहे कि वह सरलता से तिब्बत पर कब्जा कर ले, उसके बाद जब चीन ने भारत की सीमाओं के अंदर भी अतिक्रमण शुरू किया तो कांग्रेसी नेहरू हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे, 1962 के युद्ध में भी भारतीय सैनिकों को ना गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए, ना वायु सेना इस्तेमाल की गई,

ना पर्याप्त मात्रा में गोली बम बारूद ही सैनिकों को उपलब्ध कराया गया था, उस कालखंड का इतिहास देख कर ऐसा लगता है कि मानो नेहरू स्वयं चाहते थे कि चीन सरलता से भारत की भूमि पर कब्जा कर ले,



कांग्रेसी नेहरू ने ना दिया, हजारों निर्दोष हिंदू सिख बच्चे बूढ़े काट दिए गए, और बच्चियों व् महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाकर उन्हें उठाकर पाकिस्तान ले जाया गया।












गया और बदले में उन्हें अपने कब्जे वाले क्षेत्रों में एक समानांतर सरकार चलाने और लेवी वसूलने की छूट दे दी जिससे उन क्षेत्रों में रह स्थानीय निवासियों का जीवन नर्क बन गया और लाखों निर्दोष नक्सलियों मां वादियों के हाथों मार दिए गए





लगा करती थी, उस कालखंड में उद्योग जगत पर 90% तक टैक्स लगाया गया था लाभ कमाना अपराध की श्रेणी में रखा जाता था और पूरे उद्योग जगत को चौपट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी, किसी 90% टैक्स को टैक्स टेररिज्म का नाम दिया गया और वहीं से टैक्स चोरी का चलन बड़े स्तर पर शुरू हुआ



इस वितरित किए गए संविधान से उत्पन्न हुए दुष्परिणामों के नर्क को भोगने के लिए विवश कर दिया गया,
1965 और 1971 के युद्ध में भारत की सेना जब शत्रु देश पाकिस्तान की भूमि जीत कर आई तब कांग्रेस ने भारतीय सेना के बलिदान और मेहनत पर कुठाराघात करते हुए वह सब कुछ जीता हुआ


क्षेत्र पाकिस्तान को वापस कर दिया, 1971 में तो जब लगभग पूरी पाकिस्तानी सेना ही भारत के पास गिरवी पड़ी थी और सरलता से पूरा कश्मीर वापस लिया जा सकता था और बांग्लादेश को भारत के बंगाल में विलय किया जा सकता था परंतु कांग्रेस ने एक अलग इस्लामिक मुल्क बांग्लादेश बनाया,

कश्मीर और पंजाब के महत्वपूर्ण क्षेत्र लेने का प्रयास तक नहीं किया और पाकिस्तान के सारे युद्ध बंदी लौटा दिए वहीं अपना एक भी युद्ध बंदी तक वापस नहीं लिया गया..





परमानेंट सीट भारत के हित में उसे स्वीकारने के बजाय उसे थाली में सजाकर चीन को दे दिया.
घोटालों और भ्रष्टाचार की बात करें तो 1947 से लेकर 2014 तक कांग्रेस भारत की जनता को लूटती ही रही, चाहे वह जीप घोटाला हो, बोफोर्स घोटाला हो, 2G, कोयला, अगस्तावेस्टलैंड, नेवी टैंकर,


नेवी सबमरीन, mig-21 के घटिया कलपुर्जे,
फाइटर विमान के घटिया टायर, टाट्रा ट्रक, एंट्रिक्स देवास आदर्श हाउसिंग या फिर विश्व का सबसे बड़ा बड़ा स्कैम एनपीए घोटाला हो इन सभी के द्वारा भारतीय जनमानस का खून चूसा गया.
फाइटर विमान के घटिया टायर, टाट्रा ट्रक, एंट्रिक्स देवास आदर्श हाउसिंग या फिर विश्व का सबसे बड़ा बड़ा स्कैम एनपीए घोटाला हो इन सभी के द्वारा भारतीय जनमानस का खून चूसा गया.



राज्य के रूप में विलय के प्रस्ताव को दो बार ठुकराया गया,और फिर बाद में उसी नेपाल के राज परिवार को रॉ के माध्यम से विभिन्न आंदोलन चलाकर सत्ता से बेदखल कर भारत के शत्रु वामपंथियों के हाथ में सत्ता दे दी गई, ओमान के शेख द्वारा दिया जा रहा ग्वादर का डीप सी पोर्ट लेने से मना कर दिया



अमेरिका जैसा देश मित्रता का हाथ बढ़ाए खड़ा था परंतु बार बार कांग्रेस द्वारा उस हाथ को पीछे ढकेल कर उसे पाकिस्तान की ओर कर दिया गया.



को पकड़ने के बाद बिना जांच किए उन्हें चुपचाप सुरक्षित वापस पाकिस्तान भेज दिया गया और वह आरोप सेना के लिए आतंकवादी संगठनों में सेंध लगाकर इंटेलिजेंस का कार्य कर रहे कर्नल पुरोहित पर लगाकर उन्हें वर्षों तक जेल में डालकर प्रताड़ित किया गया,



असाल्ट राइफल तक के लिए अनेकों बार कांग्रेस सरकारों से निवेदन करने पड़े,कांग्रेस ने कभी इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया, सेना की मजबूरी की स्थिति यह थी क भारतीय सैनिकों को अपने रेगुलर हेलमेट के नीचे एक लोहे का मोटा पटका लगाकर शत्रुओं की गोलियों से अपने मस्तक की रक्षा करनी पड़ती थी।



एक सबमरीन की बैटरी निकाल कर दूसरी सबमरीन में लगाते समय उसमें धमाका हो गया और कई भारतीय नौसैनिक उस एक्सीडेंट में अपने प्राण गवा बैठे।
चीनी सीमा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन की गतिविधियों को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने अनेकों बार कांग्रेस सरकारों से दौलत बेग ओल्डी की


एयरस्ट्रिप को चालू करने की अनुमति मांगी, परंतु वह अनुमति बार-बार देने से मना किया गया, बाद में वायुसेना द्वारा खीजकर बिना सरकार को जानकारी दिए ही यह एयरस्ट्रिप चालू कर दी गई,



जिसका फायदा चीन ने उठाया और भारत से लगने वाली अपनी सीमाओं पर मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर निरंतर सुद्रढ़ करता चला गया।
कांग्रेस पार्टी ने चीन से पैसे लेकर चीन की वामपंथी सरकार के संग मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग साइन करके रखा था कि चीन की प्रत्येक नीति का कांग्रेस समर्थन करेगी,


मात्र इतना ही नहीं सत्ता में रहते हुए यूपीए वन और यूपीए-2 के समय भारत का 972 वर्ग मील का इलाका कांग्रेस ने चीन को सौंप दिया था और साथ ही चीन के लिए भारतीय बाजार भी पूरी तरह खोल दिए जिसका परिणाम यह हुआ कि भारत का चीन के संग व्यापार घाटा अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया



में लिप्त हुए और रोचक बात यह कि उसी जाकिर नायक से कांग्रेस अपने राजीव गांधी फाउंडेशन में पैसे लिया करती थी, समझना मुश्किल नहीं कि जाकर नाइक से पैसे लेकर कांग्रेस ने उसे भारत में अपनी जिहादी गतिविधियां चलाने की खुली छूट दे रखी थी.





परंतु कभी भी कांग्रेस द्वारा इन जेहादी आतंकवादी हमलों पर रोक लगाने का कोई प्रयास नहीं किया गया और तो और अभी तक कांग्रेस द्वारा अपने आधिकारिक मुखपत्र नेशनल हेराल्ड में पुलवामा आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद डार के प्रति सहानुभूति पूर्ण लेख लिखे जाते हैं।





आधी संपत्ति और माता-पिता की चौथाई संपत्ति देने को बाध्य हुआ, परंतु मुस्लिम समाज में 14-15 वर्ष की बच्ची से भी शादी की जा सकती था, एक बार में 4 पत्नियां रखी जा सकतीं है और फिर तीन तलाक बोलकर नई पत्नियां ला सकता था और

रही बात डायवोर्स की तो बस तीन बार तलाक बोलो और औरत को घर से बाहर निकाल खड़ा करो और पल्ला झाड़ लो कोई कोर्ट कचहरी का लफड़ा नहीं और कोई गुजारा भत्ता देने की आवश्यकता नहीं,




एक कम्युनल वायलेंस बिल भी लाया गया जिसके अंतर्गत अपराध के किसी भी धर्म का व्यक्ति क्यों ना करें परंतु अपराधी केवल हिंदू ही माना जाएगा भले यह दिल भाजपा के प्रयासों के कारण पास नहीं हो सका परंतु फिर भी इसने कांग्रेस की वास्तविक मंशा अवश्य उजागर कर दी थी।



गया परंतु हिंदुओं के मंदिरों के कोष पर अवश्य कांग्रेस ने अपने जहरीले दांत गड़ा कर उन्हें चूसना शुरू कर दिया और उनसे टैक्स स्वरूप वसूले गए उसी धन का इस्तेमाल हज सब्सिडी के रूप में धर्म विशेष के लोगों को को लाभ पहुंचाने हेतु दिया गया।



हिंदू परंपराओं और हिंदू पूजा पद्धति पर निकृष्ट से निकृष्ट टिप्पणियां भद्दी गाली गलौज कर साफ बच निकलते हैं और दशकों को तक कांग्रेस सरकारों ने इस मानसिकता को बढ़ावा देकर आज इस स्तर पर पहुंचा दिया की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली

वेब सीरीज पर अब सीधे-सीधे हिंदू देवी देवताओं को गालियां दी जाती हैं और हिंदू उचित कानून के अभाव में उन पर कोई कड़ी कार्यवाही तक नहीं कर सकते,


