WTF?
शाखा में कैश रिटेंशन लिमिट से अधिक कैश रखने से जो भी लॉस हुआ है वह बैंक प्रबंधन अब शाखा प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक के व्यक्तिगत खाते से वसूला जाएगा।
@IOBIndia यह अत्यधिक अन्यायपूर्ण और दमनकारी है। (1/6)
@DFS_India @ChiefIba @AIBOC_ @Bankers_United @baujidesi @idesibanda
यह निर्णय किसी उच्च अधिकारी के टारगेट अचीव न कर सकने के फ्रस्ट्रेशन में लिया गया प्रतीत होता है, तथा तुरन्त वापस लिया जाना चाहिये। (2/6)
@luckydubey123 @AnuragChandraa @iSourabhMishra @_S_Aru @ivijayasharma @mahaprabandhak @_cpsharma @cheap_md @nunakatuna @Teri_KahK_Lunga
एक तो लगभग सभी शाखाओं में केश रिटेंशन लिमिट कई वर्षोंसे रिवाइज़ नही किये गए है। आज भी मेरी शाखा की लिमिट 5 लाख रुपये है, जबकि पहला कस्टमर ही 10 लाख चेक लिए खड़ा होता है। यदि आपने समयनुसार कैश रिटेंशन लिमिट रिवाइज़ की होती तो बहुत सी शाखाओं में कैश लिमिट के अंदर होता। (3/6)
दूसरा शाखाओ में इतना स्टाफ नहीं है कि रोज़ कैश रिमिट किया जा सके या करंसी चेस्ट से मंगाया जा सके। सभी शाखाओ में स्टाफ की भयंकर कमी है। यह और अधिकतर शाखाओ की करंसी चेस्ट से दूरी भी अधिक होती है।
कम स्टाफ होने के कारण ही रिमिटेंस करना कठीन होता जा रहा है।(4/4)
@AIBOC_ @UFBUIndia
रही बात लॉस की रिकवरी की तो इसका जिम्मेदार मुख्य कार्यालय, CMD, ED और GM स्तर के अधिकारी है। वो न तो समय पर शाखाओ की कैश रिटेंशन लिमिट रिवाइज़ कर पाए न शाखाओ में पर्याप्त स्टाफ न उपलब्ध करवा पाए।
तो यह लॉस इन अधिकारियों से वसूल कर बैंक में जमा कराया जाय। (5/6)
@IOBIndia
साथ ही शाखाओ में उचित कार्यबल न देने होने के कारण जो बिज़नस लॉस हुआ है, उसकी रिकवरी भी कराई जाए। और इस लापरवाही की वजह से शाखाओ में कार्यरत अधिकारियों का मानसिक उत्पीड़न हुआ है उसके लिए उच्चपदस्थ का उत्तरदायित्व फिक्स करते हुए चार्जशीट दी जाए।(6/6)
@IOBIndia @DFS_India @RBI in
You can follow @W9J9vZNZbQaGRXb.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: