पप्पू लगभग हर दूसरे भारतीय घर में मिल जाएंगे। तकरीबन हर दूसरे तीसरे मां बाप अपने लाडलों का नाम पप्पू रखते हैं।
आपने गुंडों मवालियों को लड़ते हुए देखा होगा, जिसे ये लोग कमज़ोर समझते हैं, जिसे चिढ़ाना चाहते हैं, उसे कहते हैं बच्चा है ये, पप्पू है ये।
...1/8
आपने गुंडों मवालियों को लड़ते हुए देखा होगा, जिसे ये लोग कमज़ोर समझते हैं, जिसे चिढ़ाना चाहते हैं, उसे कहते हैं बच्चा है ये, पप्पू है ये।
...1/8
तो जो ये पप्पू है , इसका नामकरण इन बड़ों के सबसे बड़े आदर्श बलात्कार सम्राट ठग आशुमल (आसाराम) ने रखा था। ज़ाहिर है टारगेट करना था इसे। लेकिन ये पप्पू अंदर से भी मासूम है।
नहीं भड़का। भड़का लो जितना चाहे।
...2/8
नहीं भड़का। भड़का लो जितना चाहे।
...2/8
मुझे अगर कोई बाल बुद्धि या बच्चे की तरह कहता है तो खुशी होती है।
जीसस ने कहा था मेरे स्वर्ग के राज्य में वही प्रवेश कर सकेगा जो बच्चा बन जायेगा।
मतलब निर्दोष! छल कपट से दूर।
बड़ों की दुनिया ! क्या देख रहे हैं बड़ों के हाथ में?
युद्ध, छल, कपट, हिंसा, बलात्कार, अपहरण!
..3/8
जीसस ने कहा था मेरे स्वर्ग के राज्य में वही प्रवेश कर सकेगा जो बच्चा बन जायेगा।
मतलब निर्दोष! छल कपट से दूर।
बड़ों की दुनिया ! क्या देख रहे हैं बड़ों के हाथ में?
युद्ध, छल, कपट, हिंसा, बलात्कार, अपहरण!
..3/8
क्या बच्चे ये करेंगे? ये सद्गुण तो बड़ों के ही पास सम्भव है न।
अक्सर देखा होगा बच्चों को, जब वे किसी को दुःखी देखते हैं, किसी भिखारी को, गरीब को, किसी घायल जानवर को, किसी पीड़ित महिला को, बड़ों में करुणा नहीं जागती, लेकिन पप्पुओं में तुरन्त जाग जाती है।
..4/8
अक्सर देखा होगा बच्चों को, जब वे किसी को दुःखी देखते हैं, किसी भिखारी को, गरीब को, किसी घायल जानवर को, किसी पीड़ित महिला को, बड़ों में करुणा नहीं जागती, लेकिन पप्पुओं में तुरन्त जाग जाती है।
..4/8
बिना जाति धर्म हैसियत जाने पूछे, धीरे से जाकर अपनी समझ और हैसियत के मुताबिक़ उसकी मदद कर देते हैं।
ये पप्पू वैसा ही है। चाहता तो 10 साल प्रधानमंत्री बन कर बैठता, कोई मुंडन करा लेती या घर छोड़कर भाग जाती।
...5/8
ये पप्पू वैसा ही है। चाहता तो 10 साल प्रधानमंत्री बन कर बैठता, कोई मुंडन करा लेती या घर छोड़कर भाग जाती।
...5/8
इस पप्पू ने कई विपदाएं देखी हैं। अपने बाप के शव को शायद ये पहचान भी नहीं पाया होगा।
इसकी माँ बहन दादी बाप नाना को रोज़ गाली देती है ये बड़े बुज़ुर्ग लोगों की जमात। इसने पलट कर कभी गाली नहीं दी, बस यही कहा कि आपकी मां मेरी माँ है।
...6/8
इसकी माँ बहन दादी बाप नाना को रोज़ गाली देती है ये बड़े बुज़ुर्ग लोगों की जमात। इसने पलट कर कभी गाली नहीं दी, बस यही कहा कि आपकी मां मेरी माँ है।
...6/8
न तो ये पप्पू मंत्री है, न इसके पास कोई अधिकृत पद है। लेकिन इसके बोलते ही सारे बड़े बुजुर्ग एक साथ टूट पड़ते हैं इसपर। फिर भी ये मुस्कुरा कर उन्हें हरा देता है।
बच्चों के मन मे किसी के प्रति द्वेष नहीं रहता, वे कोई दुश्मनी दिल में नहीं रखते।
...7/8
बच्चों के मन मे किसी के प्रति द्वेष नहीं रहता, वे कोई दुश्मनी दिल में नहीं रखते।
...7/8