हमारे आस-पास संसाधनों का जो असंतुलित फैलाव है वह एक ऐसी घटना का कारण है जिसपर अकसर हमारा ध्यान नहीं जाता। शिक्षा और पढ़ाई उन के लिए भी उपलब्ध एवं सुलभ करवाने की आवश्यकता है जो कि समाज के हाशिए पर पहुँच गए हैं, क्योंकि शिक्षा बुद्धि को स्वतंत्र करने का सर्वश्रेष्ठ साधन है।
न्यूनतम साधनों वाले लोग, जो शायद अपनी स्थिति को परिवर्तित करने में सक्षम नहीं, उनकी बुझी हुई जिज्ञासा की लौ को फिर से जगाने के लिए और सीखने के आनंद को बढ़ाने के लिए हमें सक्रिय रूप से काम करना होगा ताकि हमारे द्वारा ही बनाई बंदिशों टूट सकें।
हमारा लक्ष्य है कि यह एक अध्ययन केंद्र के रूप में संचालित हो जो स्वयंसेवी शिक्षण भौतिक और दूरस्थ दोनों और आजीवन शिक्षा ग्रहण करने पर कार्यरत रहे। इसी लक्ष्य के तहत हम ऐसे कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं जो सीखने वाले को उपयोगी ज्ञान,कौशल प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो।
हम जागरूकता और शिक्षा के माध्यम से समुदाय के सामाजिक-कानूनी सशक्तिकरण के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। कॉलेज विद्यार्थियों, शिक्षाविदों और वकीलों की एक बैक-एंड टीम के सहारे, जो कि अपने-अपने आवास स्थानों, यानि दूर से ही इस क्रम में कार्य करेंगे।
हमारा उद्देश्य है स्कूल पाठ्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षा के लिए संदर्भ सामग्री, कथा, अकाल्पनिक लेखन, कविताएं, कॉमिक्स एवं विभिन्न अन्य रोचक और जानकारीपूर्ण शैलियों को सम्मिलित करने वाली पुस्तकों का भंडार तैयार करना जो कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों में हो।
हम स्थानीय और राष्ट्रीय समाचार पत्रों एवं शिक्षा से संबंधित पत्रिकाओं की सदस्यता प्राप्त करने हेतु भी इच्छुक हैं ताकि समुदाय के भीतर पढ़ने की संस्कृति पनप सके।

किसी भी प्रकार के सुझाव, सवाल, सहायता के लिए हमें DM करें या [email protected] पर ईमेल करें।

धन्यवाद
You can follow @BansaLibrary.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: