@noconversion मैं बहुत साल पहले हुआ एक वाकिया सांझा करना चाहूंगा रविवार की सुबह की बात है दरवाजे पे दस्तक हुई मैन दरवाज़ा खोला तो लगभग 20 साल का नौजवान हात में बाइबल की कुछ प्रतियां लिए खड़ा था बोला मेरा समय चाहता है
मैने एक नज़र देखा और मेरे पास भी समय था तो उसे अंदर आने को कहा फिर उसने बड़े उत्साह और नम्रता से मुझे ईसाई और ईसा मसीह के बारे में बताने लगा मैन भी ध्यानसे सुना जो वो कहे रहा था फिर बोला आप ये
बाईबल रख ले और इसे पढ़े jesus आपकी सारी परेशानी दूर करेंगे और खुश हाली लाएंगे
मैन उसकी तरफ देखा और बड़े शांत स्वर में बोला की मैं ये bible स्वीकार करने को तैयार हूं तो ओ बहुत खुश हुआ मैन उसे कहा रुको और मैं दूसरे कमरे गया और अलमारी से भागवत गीता लेके बाहर आया और उसे बोला एक शर्त पे मैं ये bible रख लूंगा अगर वो भगवत गीता बदले में ले और मैन
गीता उसके सामने धर दी वैसे वो एकदम चौक गया और पीछे हटा और बोला नही नही मैं ये नही ले सकता मैन पूछा क्यो तो बोला हमारे धर्म मे ये मान्यता नही है मैंने उसकी bible को अपने हात में ले बोला लेकिन मुझे तो कोई अप्पति नही है तूम्हारे bible से और मैं इसे ज़रूर पढूंगा बशर्ते
वो भी गीता को ले जा के पढ़े और एक हफ्ते बाद वो मुझे गीता के संदेश के बारे में बताए और मैं उसे bible के संदेश के बारे में बताऊ ये शर्त रखी ओ पूरी तरह बौखला गया था और बोला नही नही ये मुझसे न होगा तब मैंने इस से कहा फिर वो मुझसे ये अपेक्षा क्यों करे कि मैं bible पढूंगा
मैन उसे समझाया की कैसे वो पीछे हटा था जैसे ही मैन गीता उसके हात में दी और बतया की मैने तो उसकी बात कितनी संयम से सुनी और bible को आदर से अपने हातो में लिया मैंने उसे पूछा की क्या फर्क है उसके और
मेरे धर्म के सिख में की वो मेरे गीता को छूने से भी कतरा रहे था फिर मैंने उसे और पूछ ताछ की और उसके पिता और दादा के बारे में पूछा तो दादा हिन्दू थे ये पता चला आगे मैन उससे पूछा कि वो कौनसे चर्च में जाता है तो बोला हमरा चर्च अलग है तो मैंने उसे टोकते हुए कहा अलग क्यो
बाकी ईसाई ओ के चर्च में आप लोगो को क्यो नही आने देते अलग चर्च क्यो तो उसके पास इसका कोई जवाब न था और बोला कि इस नारे उसने कभी सोचा ही नही था, मैन उसे कहा कि ओ घर जाके अपने मूल के बारे में पता करे और इस बारे में सोचे की कहा गलती हो रही है वो बहुत शर्मिंदा हुआ और
Bible लेके चला गया बहुत महीने बाद किसीने मुजे बताया कि ओ लड़का अब चर्च नही जाता वो कभी वापस नही आया खैर मैं अपने हिन्दू भाइयो से इतना ही कहूंगा कि अपने घर मे गीता की कॉपिया रखे अगर कोई मिशनरी आपको bible दे तो तुम भी उसे भागवत गीता की कॉपी देना और देखना ओ क्या करते है
कैसा लगा ये किस्सा जो मेरे साथ हुआ था हम भी अपने धर्म पे अड़े रहे और उन्हें ये फर्क समझाए वरना उनसे निजाद पाने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता है पसंद आया हो तो RT करो शायद और किसी के ये काम आजाये
धर्मो रक्षति रक्षितः
You can follow @air_my_views.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: