थ्रेड... Must Read

जानवरों के डॉक्टर के पास एक Lady आई जिनके साथ एक high breed का कुत्ता था।

कहने लगी....

"मेरे कुत्ते के साथ अजीबो गरीब problem हो गई है।

मेरा कुत्ता बड़ा हट्टी (Disobidient) हो गया है.....

इसे अपने पास बुलाती हूँ तो ये दूर भाग जाता है।
Please कुछ करें..
I am very attached to him. I can not tolerate his indifference."

डॉक्टर ने कुत्ते को ग़ौर से देखा। पन्द्रह मिनट examin करने के बाद मैं कहा...

ये कुत्ता एक रात के लिए मेरे पास छोड़ दें। मैं इसका observation कर के इलाज करूँगा।
उसने बडी बेदिली से हामी भर ली।

सब चले गए.....

डॉक्टर ने अपने assistant को आवाज़ दी...और कहा कि इसे भैंसों के साथ बांध दो और हर आधे घंटे पर इसे केवल पानी देना और इसको चमड़े के हन्टर से मारना।

डॉक्टर का assistant जट् आदमी था।

रात भर कुत्ते के साथ हन्टर ट्रीटमेंट करता रहा।
दूसरे दिन लेडी आ धमकीं।

सर
what about my pup?

Doctor said__
Hope your pup has missed you too ......

डॉक्टर का assistant कुत्ते को ले आया़.

ज्यों ही कुत्ता कमरे मे आया..छलांग लगा के मैडम की गोद मे आ बैठा,
लगा दुम हिलाने,
मुंह चाटने!!
मैडम कहने लगीँ:
सर, आपने इसके साथ क्या किया कि अचानक इसका यह हाल है?

डॉक्टर ने कहा: बड़े से एयर कंडीशनर कमरे, रोज़ अति स्वादिष्ट भोजन खा खाके ये अपने को मालिक समझ बैठा था और अपने मालिक की पहचान भूल बैठा था
बस इसका यही वहम उतारने के लिए थोड़ा
Psychological plus physical treatment की ज़रूरत थी___
वह दे दी,-----
now he is Okay...

सारांश ~~

*"बस यही ट्रीटमेंट अगर देश के अन्दर :*

*भारत माता को गाली देने वाले,*
*भारत के टुकड़े करने वाले,*
*आज़ादी का दुरुपयोग करते हुए आजादी मांगने वाले,*
*सीमा के रक्षक जवानों को अपशब्द कहने वाले*
*और दुश्मन देश को जिन्दाबाद कहने वालों के साथ हो ,*

*तो कश्मीर ही नहीं पूरे देश से आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हो जायेगा..."*

🇮🇳 जय हिंद 🙏🏻
You can follow @Gul_Arora5.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: