कैसे झूठ फैलाती है भारतीय मीडिया, बिना चेक किए कुछ भी चला दो क्योंकि इससे किसी को फ़ायदा पहुँचता है।इसकी मिसाल है ये खबर, ये तस्वीर भारतीय चैनल ये बोलकर चला रहे हैं कि ये गलवान घाटी में मारे गए चीनी फौजियों का कब्रिस्तान है। 1/3
जबकी असल में खबर ये है कि चीन में कुछ फौजी अपने रिटायरमेंट से पहले अपने शहीदों को सम्मान देने कांगसिवा जाते हैं। इसमें चीनी सैनिक जो कब्र पर रो रहा है उसमें लिखा है कि ये 2017 में शहीद हुआ।.. 2/
..हिमालयन गर्ल नाम के ट्विटर हैंडल से पहले भी ऐसी फेंक खबरें आई हैं, हर बार भारतीय मीडिया उसे चलाता है। इसमें से एक तस्वीर में एक सैनिक के जून 2020 में मारे जाने की बात लिखी है। लेकिन चलाया जा रहा है कि ये सारी कब्र #galwanvalleyclash में मारे गए चीनी सैनिकों की हैं
@AltNews की ट्रेनिंग का नतीजा है कि आजकल ये सब तुरंत पकड़ लेते हैं @free_thinker इस फ़र्ज़ी खबर पर स्टोरी बनाएँ
@IndiaToday को इस पूरी खबर पर फैक्ट चेक करना चाहिए था आधी खबर ताकी सरकार नाराज़ ना हो जाए... काहे दावा करते हो कि फैक्ट चेक टीम है तुम्हारे पास
https://www.indiatoday.in/amp/india/story/picture-of-chinese-dead-soldier-s-grave-gives-first-evidence-of-pla-losses-in-galwan-1716312-2020-08-28।">https://www.indiatoday.in/amp/india...
https://www.indiatoday.in/amp/india/story/picture-of-chinese-dead-soldier-s-grave-gives-first-evidence-of-pla-losses-in-galwan-1716312-2020-08-28।">https://www.indiatoday.in/amp/india...