
बैंकिंग तो सागर है,फिर भी
#कुछ_महत्वपूर्ण_टिप्स
सर्वप्रथम आप अपने पद,और बैंक द्वारा निर्धारित कार्यों को जानें।

ऑफिस आर्डर को अच्छी तरह पढ़ें।

ब्रांच के डेली रिपोर्ट खोलकर बिज़नेस रिपोर्ट पर एक नजर डालें।

कैश में काम करते हैं तो नियमित कैश रिपोर्ट जरूर चेक करें।
1/n

ऑपेरशन में काम करने वाले कैश इंचार्जों या वॉल्ट टेलर के लिये विशेष नसीहत नियमित रूप से कैश ड्रावर बन्द करने के समय ड्रावर की सम्भव हो तो प्रिंट निकाल कर जरूर फ़ाइल करें।

बेट मनी समय समय पर बदलते रहें।

अगर कैश रेमिटेंस हो तो उसे गोपनीय तरीके से करें।
2/n

कैश रेमिटेंस सम्बन्धी बैंक के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करे।

रेमिटेंस के लिये अगर निजी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो उसे बदलते रहें!

रेमिटेंस में कभी भी एक ही गाड़ी का प्रयोग न करें,अन्यथा लूट,डकैती या अनहोनी होने की स्थिति में आपके विरुद्ध हो सकता है।
3/n


बैंकरों के लिये गीता माने-जाने वाली ग्रन्थों जैसे कि डिपॉजिट या लेंडिंग पॉलिसी का एकबार अध्ययन जरूर करें अगर न कर पाएं तो डेस्कटॉप पर सेव जरूर करें,कहीं अगर अटक जाएँ तो जरूर खोल कर देखें।वैसे भी ctrl+f तो मार हीं सकते हैं।

शाखा प्रबंधक discretionary ऑथोरिटी को भी पढें।
4/n

अपने बैंकों के उत्पादों की,जमा और ऋण ब्याज दरों की भी जानकारी रखें।

अपने ब्रांच की डिपाजिट बैलेंस फ़ाइल और लोन बैलेंस फ़ाइल को एक्सेल में कन्वर्ट करे,अपने डेस्कटॉप पर रखें,इससे न केवल आप अपने ब्रांच की बड़े जमाकर्ताओं और उधारकों को जानेंगे,बल्कि क्रॉस सेलिंग भी कर सकते।
5/n

अगर ब्रांच में लॉकर है तो डेटा सॉफ्टकॉपी में कन्वर्ट कर रखें,इससे सहज होगा।नियमित रूप से उसे अपडेट करें,बकाये ग्राहकों को समय पर नोटिस भेजें।अगर ब्रेक ओपन करना पड़े तो परिपत्रानुसार करें

व्यवसायिक समय खत्म होने के बाद लॉकर रूम जरूर चेक कर,सुनिश्चित करें कि सभी बन्द हैं।
6/n

सिक्योरिटी आइटम को सिक्युरिटी स्टेशनरी रजिस्टर पर जरूर चढ़ाएं।नियमित अपडेट करें।

Cersai रजिस्टर,मॉर्गेज रजिस्टर और भी अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टर जरूर बनाएँ।

खाता खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज लें और मूल से कॉपी का मिलान करें।

लोन देने से पहले यूनिट का विजिट अवश्य करें।
7/n

इंस्पेक्शन रिपोर्ट को जरूर पढ़ें,यह आपको अपने ब्रांचों की अधिकांश कमियों को उज़ागर करता,अगर जिसे ईमानदारी से अनुपालन कर आप आगामी मुसीबतों से बच सकते हैं।

अगर कोई इंस्पेक्शन टिकट क्रिटिकल लगे,जिसका निराकरण सम्भव नहीं है तो जोनल या रीजनल आफिस से मिलकर चर्चा करें।
8/n

याद रखें,परेशानी तब नासूर बनती है,जब आप किसी से ज़िक्र न करें।

वर्तमान में व्हाट्सएप्प,टेलीग्राम जैसे सोशल साइट्स आपके लिए बहुत मददगार हैं,जहाँ आप परेशानियों को उठा सकते।

लोन बाँटने से डरे नहीं,खुद को क्षमतावान बनाएं।अगर गलत हुआ तो Bonafide एक्शन में लघु सजा होती है।
9/n

अगर आप ब्रांच मैनेजर हैं तो साप्ताहिक 2दिन कम से कम 2घण्टा ब्रांच के इर्दगिर्द प्रमुख स्थानों पर घूमें,ताकि आप बिजनेस के लिये आप नये स्रोत विकसित कर सकते हैं।


जिनसे भी मिले डायरी में उनका मोबाइल नंबर और नाम जरूर लिखें,इससे आप भविष्य में भी सम्पर्क कर सकते।
10/n

ग्राहकों से एसेट और लायबिलिटी प्रोडक्ट्स के लिये ASK करें,हम अक्सर काम के वज़ह से ये भूल जाते।इसी कारण निजी बैंक मलाई खा रहे।


सोचिए अगर जमाकर्ताओं से दिन-भर सभी स्टाफ़ जमा और लोन प्रोडक्ट के लिये काउंटर पर बैठे-बैठे पूछे कितने नये बिज़नेस प्रॉस्पेक्ट्स हो सकते हैं।
11/n

सबसे अहम खुद को अपडेट रखें।

अच्छे दोस्त बनाएँ,जहाँ खुल कर आप बात कर सकें।

समय पर ऑफिस छोड़ें।

हर प्रोपोजल पर उचित निर्णय लें,नहीं करना है तो तुरंत मना करें।

दवाब में टारगेट के कारण गलत लोन न दें!

सबसे महत्वपूर्ण बात,अपनी अंतरात्मा की पुकार सुनें
@DiaryBanker
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.