My little thread on RW

ये राइट विंग की हट धर्मिता से मै कुंठित हो चुकी हू
एक धड़ा चाहता है कि सारे हिन्दू शुद्ध शाकाहारी बने ,वो भी तुरंत।
जो हिन्दू शाकाहारी नहीं है उनको तो कुछ लोग गालियां देने से भी पीछे नहीं हटते।
हिन्दू धर्म कभी ऐसा ना है ना होगा
जिसको जिस ओर जाना है जाए 👇
कोई शैव है,कोई वैष्णव ,कोई शाक्त,तो कोई अघोरी ,कोई आर्य ,कोई इस्कोन से जुड़ा कृष्ण भक्त
कोई निराकार निर्गुण मानता है तो कोई सगुण
किन्तु है तो सभी हिन्दू ना?
आप क्यों हर किसी को अपनी साइड लाना चाहते है
आप किसी पे अपने विचार थोप नहीं सकते
और सोशल मीडिया पर खुले आम झगडा करते है👇
कुछ लोग यूपीएससी में मुस्लिम परसेंटेज बढ़ ने से मोदी सरकार को दोष देकर मुस्लिम लोगो का पक्षकार मानते है ऐसा बोलते हुए वो एक झटके में
सवर्णों को दिया 10% आरक्षण
कश्मीर में हिन्दुओं को मिला नागरिकत्व
रक्षा सौदों में पारदर्शिता
370का हटाना
कश्मीरी नेताओ का बूरा हाल👇
दिल्ली दंगो में 34000 लोगो पर तुरंत एक्शन
रक्षा सामानों का भारत में निर्माण करने का संकल्प
CAA ,NRC में मुस्लिम देशों में प्रताड़ित हिन्दुओं को मिला हुआ नागरिकत्व
सब एक झटके में भूल जाते है
जो नेता धरातल पर काम करते है
उनका मनोबल आप अपनी मूर्खता से
एक झटके में गिरा देते है
हम डेमोक्रेसी में सरकार की निंदा अवश्य कर सकते है किन्तु ऐसी निंदा ना हो की शत्रु को बल मिले।
कुछ लोगों का कहना है कि क्यों बीजेपी में मुख्तार अब्बास नकवी ,और शाहनवाज़ खान है?
आप लोग अपनी स्वतंत्र हिन्दू पार्टी बनाए और लड़े 🙏
वैसे गाली भी वही खाता है जो सब से जादा काम करता है👇
कभी शिवाजी महाराज का चरित्र पढ़ा होता ठिक से हिंदुओ ने तो मूर्खता भरी बातें कम करते।
शिवाजी महाराज के सैन्य में केवल ४ मुस्लिम सैन्य कर्मचारी थे ,तो क्या वो मुस्लिम परस्त हो गए?
शिवाजी महाराज ने हार को भापते हुए संधि की
और सारे किले दे दिए ।
तो क्या वो डरपोक थे?👇
शिवाजी महाराज औरंगजेब के जन्मदिन पर उनके लिए नजराना लेकर गए और उन्हें अभिवादन भी किया ।
तो क्या वो कायर हो गए ?
नहीं ना
मनुष्य की मंशा क्या है ये सब से जादा मायने रखता है
और मंशा एक ही है हिंदवी स्वराज्य
और वो होकर ही रहेगा
आपके साथ या आपके बिना
कृपया आधुनिक जयचंद ना बने
You can follow @Shiv_Sharwani11.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: