कल से ही टीवी पर चले किसी इंटरव्यू की बड़ी चर्चा है. कोई बता रहा अच्छा था तो कोई कह रहा फ़िक्स था, पीआर स्टंट था, प्लांटेड था, छवि सुधारने की कोशिश थी...

तो दोस्तों, टीवी पर आने वाले अधिकतर इंटरव्यू ऐसे ही होते हैं. फ़िक्स, प्लांटेड, पीआर...
...1/6
देश में सिर्फ़ एक ही आदमी है जिसके इंटरव्यू ऐसे नहीं होते. वो चाहे मोर के साथ हो, बत्तख़ के, उसकी मीडिया में आई हर तस्वीर कैंडिड होती है और हर इंटरव्यू एक्सटेम्पोर. उसे न तो पहले से सवाल भेजे जाते हैं और न कोई पीआर फ़र्म उसके इंटरव्यू प्लांट करती है...
...2/6
पूछने वालों ने उससे क्या-क्या नहीं पूछ डाला..
लेकिन बेहद तीखे और कड़वे सवाल भी वो आदमी मुस्कुराते हुए झेल गया. न सिर्फ़ झेल गया बल्कि मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसने सबको लाजवाब कर दिया.
...3/6
उससे यहां तक पूछा गया कि वो बटुआ रखता है या नहीं, आम काट के खाता है या चूस के, उसमें फ़क़ीरी एकदम से आ गई या धीरे-धीरे फ़क़ीरी आती चली गई...

ऐसे तीखे सवालों से भी उसके माथे पर कभी शिकन नहीं आई. उसने हमेशा निर्भीक होकर सवाल सुने और बेबाक़, बेधड़क जवाब दिए.
...4/6
बहुत पहले एक बार करण थापर नाम के किसी स्याणे ने उसका इंटरव्यू करने की कोशिश की थी. लेकिन वो आदमी पाँच मिनट में भांप गया कि ये तो प्लांटेड इंटरव्यू है, हल्के सवाल हैं जो उसे पहले से बता दिए गए है और ऐसा इंटरव्यू तो दर्शकों के साथ धोखा है.
...5/6
लिहाज़ा वो इंटरव्यू छोड़ बीच में ही उठ गया और करण से कह गया, ‘दोस्ती बनी रहे.’
https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="😂" title="Gesicht mit Freudentränen" aria-label="Emoji: Gesicht mit Freudentränen">https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="😂" title="Gesicht mit Freudentränen" aria-label="Emoji: Gesicht mit Freudentränen">https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="😂" title="Gesicht mit Freudentränen" aria-label="Emoji: Gesicht mit Freudentränen">https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="😂" title="Gesicht mit Freudentränen" aria-label="Emoji: Gesicht mit Freudentränen">https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="😂" title="Gesicht mit Freudentränen" aria-label="Emoji: Gesicht mit Freudentränen">

...6/6
You can follow @BramhRakshas.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: