एक मुख्यमंत्री ऐसे भी थे

एक बार मुख्यमंत्री निवास पर पुराने सोफे बदलने की जरूरत महसूस हुई। मुख्यमंत्री महोदय ने भी काफी जांच पडताल के बाद एक दो अधिकारियों की ड्यूटी चंडीगढ के सारे फर्नीचर हाउस खंगालने के लिए लगा दी। 1
एक सप्ताह बाद लगभग दो दर्जन फर्नीचर हाउस से कोटेशन लेकर अधिकारी मुख्यमंत्री महोदय के पास पहुंचे। उन्होंने सारी कोटेशन अपने पास रखी और रात को तसल्ली से पढ ली। इसे बाद मुख्यमंत्री दिन में एक दो घंटा खुद ही बाजार से तसल्ली करने लगे। सब हैरान थे कि आखिर हो क्या रहा है।2
और फिर एक दिन मुख्यमंत्री अपनी गाडी में बहुत सारा कपडा लेकर सचिवालय पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कपडे को सौंपते हुए कहा कि पुराने सोफे ही रहेंगे उन पर ये नया कपडा चढवा दो। सरकारी खजाने को भी इस किफायत के साथ इस्तेमाल करते थे चौधरी बंसीलाल। जयंती पर आज उन्हें नमन करता हूं। 3 #Bansilal
You can follow @kanwariDK.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: