#MotherTeresa #MotherTeresaBirthday #TeresaNoSaint

(Long Thread)

आदि गुरु शंकराचार्य ने देवी माँ की स्तुति में अपराध क्षमा स्तोत्रम की रचना की जो दुर्गा सप्तशती में वर्णित है। उसी में एक श्लोक का अंश है,
"कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवति" जिसका तात्पर्य है कि "पुत्र कुपुत्र हो सकता है पर माता कभी कुमाता नहीं हो सकती"।

फिर ये कैसी Mother हैं जिनके बारे में ऐसी खबरें छप चुकी हैं?
1. वो Abortion के खिलाफ थीं। तो क्या अगर किसी medical emergency में mother को doctor abortion recommend करें, तब भी abortion नहीं होना चाहिए?? भले ही mother की जान चली जाय?
2. British medical journal The Lancet published that her shelter homes had living conditions so bad and unhygienic that they were compared to a Nazi Concentration Camp!
3. Fund embezzlement?? ऐसा कहा जाता है कि उनकी संस्था को Millions of Dollar aid में मिला लेकिन उनके यहाँ के मरीज़ो को देखकर कभी नहीं लगा कि पैसा जरूरतमंद तक पहुंच रहा है। हाँ, Dollars secret bank account तक जरूर पहुंच गए।
4. उनके institutions में religious evangelism और soul harvesting की बात भी सामने आती है। धर्म परिवर्तन?? वो भी जबर्दस्ती?? वो भी एक Mother के संस्था में?
5. उनको गरीब से ज्यादा गरीबी से लगाव था so that she could fuel the expansion of her fundamentalist Roman Catholic beliefs?
6. The story becomes unbearable when multiple accounts disclose that her nuns would baptize the dying and that she had a reputation for proselytizing?
7. एक माँ कैसे कह सकती है कि दर्द का मतलब है ईश्वर तुम्हारे पास है और उस दर्द में तुम ईश्वर को देखो? दर्द का मतलब है ईश्वर तुम्हे चूम रहा है? जबकि मरीज़ का कहना था कि ईश्वर से कहिये मुझे चूमना बन्द कर दे!!
8. जब उनकी अपनी heart condition ख़राब हुई तो उन्होंने बेस्ट medical practices का सहारा लिया जबकि वह अपने ही मरीज़ो को pain killers तक deny कर देती थीं, regular basis पर। इतनी निष्ठुरता। फिर भी माँ?
9. एक Mother को dubious political connections रखने की जरूरत क्यों और ऐसे लोगों से donation लेने की जरूरत क्यों जिनपर 30 हज़ार हत्याओं के आरोप हैं।
10. इतने सारे विवादों के बाद किसी को सार्वजनिक तौर पर Mother कैसे कह सकते हैं और संत की उपाधि कैसे मिल सकती है? सिर्फ इसलिए कि उन्होंने समाज कल्याण के आड़ में धर्म विशेष का प्रचार प्रसार किया?

कृपया मेरा ज्ञानवर्धन करने की कृपा करें।
You can follow @nehaltyagi08.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: