दृश्य 1: आप अपने दफ्तर में बैठ कर अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वाहन कर रहें हैं आपके कार्यालय के वॉट्सएप्प ग्रुप में आपके लिये तालियां बज रहीं है।अचानक आपके मोबाइल में एक sms आता है और आप कोरोना पॉजिटिव हो जाते हैं।
#COVID19
दृश्य 2: आपके मोबाइल पर शुभकामना संदेश आने लगे है। आप और आपके घर वाले परेशान हैं। आपको फोन आता है की आपको Isolation केंद्र जाना होगा। अब तक आपके पॉजिटिव होने की खबर आपके सहकर्मियों को हो चुकी होती है। लोग आप से ज्यादा इस बात की चिंता में है की वो आपसे कब मिले थे?
2/6
दृश्य 4: आप अस्पताल में लेटे हैं, अब सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी है। असहाय पीड़ा हो रही है, आप किसी से मिल नही सकते ,कोई आपसे मिलने नही आ रहा। भोजन कम और दवाईयों का मीटर ज्यादा चालू है। आप के कार्यालय में आज भी कोई लॉगिण डे है। तालियाँ आज भी बज रहीं बस किसी और के नाम की।

3/6
दृश्य 4: आपके सहकर्मियों की रेपोर्त नेगेटिव आ चुकी है, सब के जान में जान में आ गयी है, काम जोर शोर से चालू है, आपकी शाखा भी खुल चुकी है। लॉगिण डे में आपकी बगल वाली शाखाओं के लिये खुब तालियाँ बज रहीं है। आप अकेले अस्पताल में अपने दिन गिन रहें हैं। लॉगिण डे चालू है।
4/6
दृश्य 5: ना आप अपने घर वालों को देख पाये आखिरी बार, ना वो आपको। कोई सहकर्मी भी नही मिल सका। आपके परिवार पर विपत्तियां टुट पडीं हैं। उधर कार्यालय में आज मीटिंग है। नया टारगेट दिया जा रहा और बताया जा रहा है की कैसे बाकी लोग कितना अच्छा कर रहे हैं। आप जा चुके हैं।किसके लिये?
5/6
दृश्य 6 :आपके बॉस ने बात कर ली है। आज शाम तक आपके जगह नये व्यक्ति की पोस्टिंग हो जायेगी। काम चलते रहना है। इस शुक्रवार भी लॉगिण डे है। वॉट्सएप्प ग्रुप में RIP-RIP चल रहा है। लोग बता रहें है की आप कितने अच्छे आदमी थे।

आप तो जा चुके हैं। व्यवसाय के कोलटेरल डैमेज में । ओम शांति 🙏
You can follow @_straight_drive.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: