1. कल भारतीय जनता पार्टी कार्यालय भोपाल में अचानक हुई मुलाकात में मैंने जो प्रेस से कहा उसे मैं संक्षेप में रिपीट कर रही हूंः-
2.कमला हैरिस अमेरिका में पैदा हुई इसीलिए अमेरिकन संविधान के अनुसार वो वहां चुनाव लड़ रहीं हैं।वह पूरी तरह से अमेरिकन हैं इसलिए यदि हमें गर्व करना ही है तो हमारे पूरे देश में हर शहर,हर गांव, हर गली में शौर्य एवं बुद्धि से प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाली महिलाओं की कहानियाॅं उदाहरण हैं
3.रिया चक्रवर्ती के मसले में हम बिहार की राजनीति को प्रभावित करने की चेष्टा नहीं रह रहे हैं क्योंकि बंगाल में भी तो चुनाव हैं एवं रिया बंगाली हैं। मेरा मात्र इतना कहना है कि हम किसी को चर्चाओं एवं धारणाओं के आधार पर अपराधी घोषित नहीं कर सकते। सी.बी.आई. को अपना काम करने दीजिए।
4.सोनिया गांधी जी भारत में पैदा नहीं हुई, यही कारण है कि हमने ऐसा माहौल बनाया कि वो भारत में प्रधानमंत्री नहीं बन सकीं। लेकिन एक महिला के नाते वह बहुत शालीन एवं ममतामयी हैं।
5.मैं उनका बहुत आदर करती हूं, वह एक अच्छी बहु, अच्छी पत्नी एवं अच्छी माॅं रही हैं। मैंने अपने लिए भी उनमें ममत्व का भाव देखा है मगर इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकतीं हैं।
You can follow @umasribharti.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: