आजकल हर कांग्रेसी यह जरूर कहता है एम्स तो नेहरू ने बनवाया था । जब भी अमित शाह जी एम्स में या बीजेपी का कोई नेता एम्स में भर्ती होता है ..तब कांग्रेसी यह तंज जरूर करते हैं कि नेहरू के बनवाए अस्पताल में भर्ती हुए है जबकि सच्चाई कुछ और है ।

Pic. Courtesy: Google
एम्स की स्थापना में नेहरू का कोई भी योगदान नहीं था।

एम्स राजकुमारी अमृत कौर अहलूवालिया ने बनवाई थी जो कपूरथला राज परिवार से थी।
राजकुमारी अमृत कौर लंदन में पढ़ाई के दौरान ही ईसाई मिशनरियों के संपर्क में आने से कैथोलिक बन गई थी।
जलियांवाला बाग हत्याकांड में इनके मन में अंग्रेजों के प्रति नफरत हुई और यह देश की आजादी की लड़ाई से जुड़ गई
और यह 17 सालों तक महात्मा गांधी की निजी सचिव थी। देश की आजादी के बाद
यह भारत की पहली स्वास्थ्य मंत्री बनी थी
इन्होंने जब नेहरू के सामने एक ऐसा हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव रखा। तब नेहरू ने फंड की कमी का हवाला देकर मना कर दिया। क्योंकि राजकुमारी अमृत कौर ईसाई मिशनरियों से जुड़ी थी और खुद कैथोलिक थी और लंदन जर्मनी और ऑस्ट्रिया में रही थी।
इसलिए उन्होंने लंदन जर्मनी ऑस्ट्रिया न्यूजीलैंड अमेरिका और कनाडा जैसे देशों से फंडिंग का इंतजाम किया। इतना ही नहीं
उन्होंने अपनी 100 एकड़ पैतृक जमीन भी बेच दी और इस तरह एम्स का निर्माण हुआ। बाद में उन्होंने अपना मनाली और शिमला का आलीशान बंगला भी एम्स को दान कर दिया।
@surnell @gary_agg

Thread on establishment of AIIMS and nullifying Congress claim of building AIIMS by Nehru.
You can follow @vinish_ind.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: