एक ही डॉक्युमेंट 50 बार माँगने के बाद भी कैंसर पीड़ित मूंगा जी को उनके इलाज के लिए अब तक पैसा नहीं दे पाया @MaxBupa, आप जिस हेल्थ इंश्योरेंस के भरोसे बैठे रहते हैं वो ज़रूरतपड़ने पर आपके साथ ऐसा कर सकता है। मैं @drharshvardhan जी से अनुरोध करता हूँ कि इनपर कठोर कार्यवाही करें।
20 तारीख़ को सुंजोय मूंगा जी की किमोथेरपी है और उन्होंने आर्थिक मदद लेने से मना करते हुए कहा कि जब मेरे पास हेल्थ इंश्योरेंस है तो पैसे क्यूँ माँगूँ? और @MaxBupa जो पैसे लेते वक़्त 5 मिनट में पॉलिसी बना देता है वो रिलीज़ करने में आनाकानी कर रहा है, क्या इनपर मुक़दमा दर्ज नहीं हो?
कितना आसान है ये कहना ‘consumer court’ क्यूँ नहीं चले जाते, व्यक्ति कैंसर ले लड़े या कोर्ट में मुक़दमा? जब IRDA जैसी संस्थाओं ने खुली छूट दे रखी है @MaxBupa जैसी कम्पनियों को। मुसीबत के समय में अकेला छोड़ देना इनकी फ़ितरत है, इनपर क़ानूनी कार्यवाही करनी ही होगी।
You can follow @bhaiyyajispeaks.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: