दो- तीन साल पहले की बात है, @News18India की एक डिबेट पर हिंदू - मुसलमान करते करते @sambitswaraj मुझे कहने लगा कि " तुम मुसलमान हो " ।
मेरे विरोध करने पर भी वह यह बात बोलता रहा।
एंकर भी यह बात सुन कर असहज हुआ पर डिबेट के बीच संबित को गलत बताने या रोकने की हिम्मत उसमें नहीं थी।
हाँ ब्रेक में ज़रूर उसने संबित को कहा कि इस तरह की टिप्पणियाँ ना करे।
मुसलमान होने में कोई बुराई नहीं है।
लेकिन किसी व्यक्ति को किसी अन्य धर्म का बताना या उसे चिल्ला चिल्ला कर नकली हिंदू, जयचंद, रामद्रोही, गद्दार आदि बोलने का हक संबित पात्रा को किसने दिया?
किसी हिंदू को मुसलमान बोलने या उसे नकली हिंदू बताने के पीछे @sambitswaraj का प्रयास उसे अपमानित कर उत्तेजित करने का होता है।
लाखों करोड़ों लोगों की नज़रों के सामने जब आप इतना अपमानित महसूस करते हैं और एंकर व अन्य लोग आपको जवाब नहीं देने देते तो एक खतरनाक घुटन होने लगती है।
उस एहसास को मैं शब्दों में नहीं समझा सकती लेकिन ऐसा लगता है कि आपकी छाती फट जायेगी। ऐसी परिस्थिति न्यूज़ एंकर और संबित जैसे प्रवक्ता जानबूझ कर बनाते हैं।
ऐसी स्थिति में किसी का ब्लड प्रेशर बढ़ जाए या उसे दिल का दौरा पड़ जाए यह कोई बड़ी बात नहीं।
यह लोग हत्यारे हैं।
यही सत्य है।
You can follow @pankhuripathak.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: