बड़ी मुश्किल से एक छोटे से कमरे में रहने वाले राधेश्याम ने अपनी बेटी लाडो का बियाह , पास के गाँव वाले , किशन से किया। एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल और ५१हज़ार नकद में रिश्ता तय हुआ। उनका बेटा हरिनाथ जो स्वयं एक दुकान में मुंशी का कार्य करता है , बमुश्किल ४हज़ार महीने के जुटा पाता है , https://twitter.com/nalinisharma_/status/1293070675956047873">https://twitter.com/nalinisha...
खुशी-खुशी अपने बहिन के बियाह में अपने आप से ज्यादा बढ़-चढ़ कर खर्च करता है। अब हुआ यो की , किशन जो कि लाडो का पति है , उसे बहला फुसला कर अपने पिता राधेश्याम से संपत्ति की मांग करवाता है। सुप्रीम कोर्ट ने जो अधिकार भी दे रखा है , काहे भाई , काहे कि , राधेश्याम ठहरा हिन्दू ,
अब बेचारे राधेश्याम पड़ गए भारी दुविधा में और हरिनाथ बेचारा सोच में पड़ गया कि बंटवारा कैसे होगा ?
घर बेचने की नौबत आ गयी।
हरिनाथ अपने पिता से गुस्सा कर के जाता भी कहा।
काहे भाई ,
काहे कि , यही सुप्रीम कोर्ट ई भी कहती है कि , पिता के पालन का दायित्व पुत्र को ही लेना है ,
घर बेचने की नौबत आ गयी।
हरिनाथ अपने पिता से गुस्सा कर के जाता भी कहा।
काहे भाई ,
काहे कि , यही सुप्रीम कोर्ट ई भी कहती है कि , पिता के पालन का दायित्व पुत्र को ही लेना है ,
काहे कि राधेश्याम ठहरा हिन्दू ,
बेचारा हरिनाथ मरता क्या ना करता !
कभी अपने आप जो हिन्दू होने पे कोसे और कभी अपने बहन को।
बसा बसाया घर खाक हो गया ,
हरिनाथ मजबूरी में भाड़े के घर मे रहने को विवश हुआ और पारिवारिक ताना-बाना गया भोग में।
बस जीते है बाप-बेटा , जिंदगी नही रही।
बेचारा हरिनाथ मरता क्या ना करता !
कभी अपने आप जो हिन्दू होने पे कोसे और कभी अपने बहन को।
बसा बसाया घर खाक हो गया ,
हरिनाथ मजबूरी में भाड़े के घर मे रहने को विवश हुआ और पारिवारिक ताना-बाना गया भोग में।
बस जीते है बाप-बेटा , जिंदगी नही रही।
अगर अब भी लगता है , ये सेक्युलर रिपब्लिक डेमोक्रेटिक भारत हिंदुओ के हित मे कार्य करेगा तो , भैया आप महान हो।
जियो ऐसे ही
https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="🙏" title="Folded hands" aria-label="Emoji: Folded hands">
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय घर-घर मे पारिवारिक कलह , डोमेस्टिक केस और अपनों से घृणा को जन्म देगा।
देख लेना रे हिंदुओ।
जियो ऐसे ही
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय घर-घर मे पारिवारिक कलह , डोमेस्टिक केस और अपनों से घृणा को जन्म देगा।
देख लेना रे हिंदुओ।
@HinduTrad take a look and if possible , you also make a thread about the danger of this judgement towards Hindu society to aware Hindu Janmanas.