Thread 1/8

For #Tweet4Bharat
विषय-लैंगिक समानता
भाषा-हिंदी

#लैंगिक_समानता,देश की लगभग आधी आबादी #महिला की वह लड़ाई जिसे सावित्रीबाई फुले से लेकर आज संसद तक पहुंची 14.36% महिला सांसद लड़ रही हैं....
Thread 2/8
#Tweet4Bharat

"लैंगिक समानता" कब??

लैंगिक समानता तब,जब किसी महिला की सफलता का श्रेय उसकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा को दिया जाएगा न कि उस सफलता हेतु उसके चरित्र का चित्रण किया जाएगा।
Thread 3/8
#Tweet4Bharat

"लैंगिक समानता" कब?

लैंगिक समानता तब,जब किसी बड़े बुजुर्ग से शादी के बाद "पुत्रवती भवः" का नहीं बल्कि "संतानवती भवः" का आशीर्वाद मिले।
Thread 4/8
#Tweet4Bharat

"लैंगिक समानता" कब?

लैंगिक समानता तब,जब किसी डॉक्टर को महिला के गर्भ में पल रही सन्तान बेटा है या बेटी,इस बात को बताने का गैर कानूनी कार्य न करना पड़े।
Thread 5/8
#Tweet4Bharat

"लैंगिक समानता" कब?

लैंगिक समानता तब,जब सरकार को बेटियों को बचाने और पढ़ाने का अवसर देने हेतु "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" जैसी योजनाओं का सहारा न लेना पड़े।
Thread 6/8
#Tweet4Bharat

"लैंगिक समानता" कब?

लैंगिक समानता तब,जब कोई महिला रात के अंधेरे में बेखौफ होकर चल सके।
Thread 7/8
#Tweet4Bharat

"लैंगिक समानता" कब?

लैंगिक समानता तब,जब किसी बेटी को पढ़ने के बराबर अवसर मिलें।उसे केवल ये कहकर कि "तुम लड़की हो,खाना बनाना सीखो पढ़-लिखकर क्या करोगी",उससे शिक्षा के अवसर न छीन लिए जाएं।
Thread 8/8
#Tweet4Bharat

पर ये "लैंगिक समानता",आएगी कैसे?

जब महिलाओं के अधिकारों हेतु राजाराम मोहन रॉय और ईश्वर चंद विद्यासागर जैसे महापुरुष आगे आएंगे और समाज को पुनः नया मोड़ देंगे।
कुछ बदलाव उन्होंने किये,आइये कुछ आप और हम मिलकर करते हैं🙏☺️

तब शायद आ जाए "लैंगिक समानता"
You can follow @ErShikhaforBJP.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: