राजेंद्र सिंग ज़ाला जोकि राजभा के नाम से मशहूर है ,ने 17 वर्ष तक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम किया। राजकोट में जमीनी कार्यकर्ता से धीरे धीरे ऊपर तक का सफर तय किया। विजय रुपाणी जो अभी गुजरात के मुख्यमंत्री हैं के विश्वस्त के रूप में जाने जाते रहे। 1/n @AAPGujarat
तीन बार राजकोट भाजपा के महासचिव रहे। कहा जाता है मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट के बारे में राजभा से पूछे बगैर कोई निर्णय नहीं करते थे ।
राजभा ने भाजपा को राजकोट इलाके में हमेशा मजबूती दी और कई बार पार्षद रहे।
2/n
वर्ष 2014 में राजभा राजकोट महानगरपालिका की स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष थे तब भाजपा को समझ में आया कि राजभा उनके तरह के आदमी नहीं हैं।
हाथ में ताकत आते ही उन्होंने दिखानी शुरू की। भाजपा के बड़ेनेता उन्हें यह कहते रहे कि नरेंद्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए फंड की जरूरत है 3/न
पार्टी को। अतः सभी प्रकार के प्रोजेक्ट जो कि महानगर पालिका में आए उसमें से 1% कमीशन पार्टी फंड में भेजा जाए। 700 करोड़ रुपए की मुख्यमंत्री आवास परियोजना के ठेकेदार भी भाजपा नेताओं से मिलकर निर्धारित होते थे। 4/n
जब उन ठेकेदारों को राजभा के पास भेजा जाता, राजभा उन्हें प्रोजेक्ट दे देने से इंकार कर देते ।विजय रुपाणी व अन्य बड़े नेताओं ने राजभा पर कमीशन लेकर पार्टी फंड में देने का दबाव बनाया और राजभा ने भ्रष्टाचार से समझौता करने के बजाए ,त्यागपत्र दे दिया।
5/n
2015 में राजभा ने पार्षदी भी छोड़ दी और भाजपा भी
यहतब जब विजय रुपाणी के द्वारा वह राजनीति में ऊपर उठ सकते थे। मगर राजभा ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ना सोच लिया था।
मई में राजभा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली ।
जमीनी पकड़ शानदार है राजभा की राजकोट व इर्द-गिर्द।
@AAPGujarat
कहते हैं कि राजभा अकेले दम पर 20से 22 पार्षदों को जिता कर लाते थे भाजपा के लिए।
राजकोट महानगर पालिका में अब आम आदमी पार्टी राजकोट महानगर पालिका पर जीत दर्ज कर भाजपा के भ्रष्टाचार का जड़ से सफाया करने के मिशन में लगी हुई है ।
6/n
राजभा व उनके साथ जुड़े लोग प्रतिदिन आप की सदस्यता ले रहे हैं और अभियान जोरों पर है।
भाजपा के खेमे में भगदड़ है मगर ऊपर से शांति दिखाकर 'सब चंगा सी बताने 'का प्रयास किया जा रहा है। @AamAadmiParty @AAPGujarat 7/7
You can follow @Kishlaysharma.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: