#KargilVijayDiwas2020 🇮🇳

शायद तब 1999 में मैं UKG में पढता था। चूँकि मेरी माँ उसी स्कूल में टीचर थी इसलिए आना जाना उन्ही के साथ रिक्शे में होता था।

गर्मियों की छुट्टी शायद अभी समाप्त हुयी थी। फिर से सारे दोस्तों से मिलने के कारण गजब का उत्साह था मन में।

1/5
उसी दौरान स्कूल में किसी डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।

पूछने पर पता चला की कारगिल में भारत और पाकिस्तान का युद्ध चल रहा है इसीके लिए देश भर में जगह जगह राहत कोष का संग्रह हो रहा है। उस दिन मैंने भी अपनी 100% पॉकेट मनी (एक रूपया) राहत कोष में डाल दिया।

2/5
वापस जाते टाइम कौतुहल वश मैंने माँ से कई सवाल पूछे। मसलन की युद्ध क्या होता है? कारगिल कहाँ पर है? पाकिस्तान क्यों लड़ाई करता है? युद्ध कौन लड़ता है?

मेरा बाल मन ये जान कर विस्मित हो गया की हमारी रक्षा के लिए सेना के लोग अपनी जान भी दे देते हैं।

3/5
आज उस कारगिल विजय के 21 साल पूरे हो गए। वो बचपन का विस्मय आज तक ख़त्म नहीं होता। जब की ऑफिस में एक घंटे का ओवर टाइम करना बड़ी बात लगती हो तब किसी का किसी के रक्षा के लिए जान दे देना निश्चित तौर पे अत्यंत विस्मित करता है।

4/5
कैसे मतवाले लोग होते हैं सेना में। For our tomorrow they give upon their today.

बचपन का वो दिन आज बड़ा याद आ रहा है और घुल रही हैं कानो में लता जी के गीत की वो पंक्तियाँ.....

"जरा याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आये"

5/5 - इति। Fin.

#KargilVijayDiwas2020 #KargilVijayDiwas
You can follow @aks_avn.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: