एक बैंकर को कई तरह से प्रोटेक्शन की जरूरत होती है। शारीरिक भी, आर्थिक और मानसिक भी।
शारीरिक सुरक्षा क्यों जरूरी है इसका उदाहरण तो हमारे खुद को भगवन समझने वाले कस्टमर हर २-३ दिन में खुद ही दे देते हैं।
पहले डॉक्टर भी पिटते थे पर सरकार को शायद उन पे दया आ गयी। जब तक बैंकरों का नंबर आया तब तक शायद दया का पत्र खाली हो चुका था। अंग्रेजी फिल्मों में देखा था कि किस तरह केशियर को गोली मार के बैंक लूटी जा सकती है।
उनसे सीख ले के सब जगह वाइब्रेशन सेंसर, इमरजेंसी स्विच, अलार्म, ट्रिपल लॉक, CCTV वगैरह लगवा लिए। लेकिन भारतीय तथाकथित भगवानों के मन कि बात हॉलीवुड वाले कैसे समझ पाते। भारतीय कस्टमर चालक निकले।
अगर बैंक लूटा तो सरकार को नुक्सान होगा तो पुलिस पकड़ेगी। पर बैंकर को पीटा तो न सरकार को कोई नुकसान ना बैंक को। पुलिस तो आएगी नहीं उलटे इलाके में नेतागिरी का भोकाल टाइट हो जाएगा के बैंक मैनेजर तो कंटाप रसीद करके आये हैं, लोकसभा जाने का पोटेंशियल रखते हैं।
और वैसे भी बैंक वालों को तो पुलिसवाले खुद आये दिन ब्रांच जा के पीटते रहते हैं, तो बैंक वाले को पीटने में काहे का खतरा। आओ बहती गंगा में हाथ धो ही लें। अब तो सम्मानजनक कहे जाने वाले लोग भी शर्म महसूस नहीं करते। कलेक्टर साहब को नाश्ते में परांठा थोड़ा जला हुआ मिला।
अब रसोइये को या बीवी को तो पीट नहीं सकते क्यूंकि लौट के वापिस घर ही आना है। गुस्सा निकला बैंकर पे। भनभनाते हुआ गए और सरकारी टारगेट पूरा नहीं होने के लिए बैंक मैनेजर के नाम अरेस्ट वारंट निकल दिया। सांप भी मर गया लाठी भी नहीं टूटी। #BankerProtectionAct
बैंकरों को बचने कि जरूरत तो है मगर गुंडों से भी, भविष्य के आकांक्षी नेताओं से भी और सरकारी आला अफसरों से भी। #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct
बैंकरों की आर्थिक समस्याओं का आम आदमी से ज्यादा पाला नहीं पड़ता न ही ये कभी न्यूज़ में आता है। बाकी कब्र की गर्मी तो मुर्दा ही जानता है। काउंटर पे कैश घटा या ATM में, बैंकर जेब से भरेगा, (कैश बढ़ा तो एक्सेस खाते में जमा कराओ), #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct
RBI की पेनल्टी लगी तो बैंकर जेब से भरेगा (और RBI किस बात पे पेनल्टी लगा दे इसका अंदाजा तो खुद महाभारत वाले श्रीकृष्ण भी नहीं लगा सकते), कस्टमर कंप्लेंट रिड्रेसल में देरी हुई तो बैंकर पेनल्टी भरेगा, कलेक्टर ने फाइन लगाया तो बैंकर जेब से भरेगा, #BankerProtectionAct
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फाइन लगाया तो बैंकर जेब से भरेगा, PMFBY का प्रीमियम काटना भूल गया तो बीमे के रकम बैंकर जेब से भरेगा (एक तो मेरे को आज तक ये समझ नहीं आया की PMFBY का ठेका बैंक ने क्यों ले रखा है?) #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct
नोटबंदी के टाइम के सारे नकली नोट RBI ने लेने से मना कर दिए थे सब बैंकरों ने जेब से भरे हैं। बैंकर की जेब की हालत तो गरीब की जोरू से भी बुरी हो रखी है। जिस दिन बेचारे केशियर का कैश शार्ट नहीं होता उस दिन उसे गंगा नहाने जैसी फील आती है। #BankerProtectionAct
जहां तक मानसिक सुरक्षा की बात है, तो अगर बैंकरों के मानसिक तनाव मापने जाएंगे तो सारे मीटर फ़ैल कर जाएंगे। बैंकर का सुसाइड इसलिए खबर नहीं बन पता क्यूंकि सलमान के कुत्ते का बर्थडे ज्यादा बड़ी खबर है। #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct
लोन का टारगेट, डिपाजिट का टारगेट, सरकारी स्कीमों का टारगेट, इंस्युरेन्स का टारगेट, म्यूच्यूअल फण्ड का टारगेट, अलाना टारगेट फलाना टारगेट। गुंडे मवालियों ने बैंकर की लाइफ टारगेट पे ले रखी है, सरकार और मैनेजमेंट ने बेचारे की जेब। #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct
उसके बाद हमारी FM साहिबा आकर बोलती हैं की बैंकर्स आर हार्टलेस!! CEA साहब आर्थिक मन्दी का ठीकरा बैंकों के माथे फोड़ रहे है। कुनीति आयोग बैंकरों के नौकरी के पीछे हाथ धो के पड गया है। रहम करो साहब बैंकरों पे। #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct #BankerProtectionAct
You can follow @BankerDihaadi.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: