जगह- होटल पाटलिपुत्र अशोका, पटना।
इस जगह को कोरोना टेस्ट सेन्टर बनाया गया है। टेस्ट करने वाले महानुभावों का कहना है कि हम एक दिन में केवल 50 लोगों का ही सैंपल लेंगे। उसके बाद कोई भी आये, खड़े रहे, गिड़गिड़ाता रहे...जांच नहीं होगा।
इस जगह को कोरोना टेस्ट सेन्टर बनाया गया है। टेस्ट करने वाले महानुभावों का कहना है कि हम एक दिन में केवल 50 लोगों का ही सैंपल लेंगे। उसके बाद कोई भी आये, खड़े रहे, गिड़गिड़ाता रहे...जांच नहीं होगा।
हां, इस बीच कोई सरकारी ऑफिसर, सरकारी विभाग के लोग आ जाएं तो यह निर्दय नियम मन मुताबिक बदल जाता है। सरकारी अफसरों को देखकर इनकी मानवीय संवेदना उफान मारने लगती है। तब चट रेजिस्ट्रेशन पट जांच की व्यवस्था हो जाती है। लाचार जनता क्या करे? किस-किस से लड़े? कोरोना?
सरकार...जिसे उसी ने चुना? वो भी एक नहीं कई कई बार, या उसकी व्यवस्था से?
& #39;बिहार में बहार& #39; का दावा करने वाली इस सरकार की निर्लज्जता के कितने किस्से सुनाऊं? घर में भाई कोरोना पॉजिटिव हो गया है। कल से पूरा परिवार सरकारी तंत्र के तरफ से सुध लेने का इंतज़ार कर रहा है।
& #39;बिहार में बहार& #39; का दावा करने वाली इस सरकार की निर्लज्जता के कितने किस्से सुनाऊं? घर में भाई कोरोना पॉजिटिव हो गया है। कल से पूरा परिवार सरकारी तंत्र के तरफ से सुध लेने का इंतज़ार कर रहा है।
क्या करना है? कैसे करना है? घर में अमूमन सभी में सिम्पटम्स नज़र आ रहे हैं। ऐसे में जांच कैसे करानी है? कोई मदद नहीं। कोई रिस्पांस नहीं।
बुखार में तपते हुए मजबूरी में जब मेरे भाई अपना जांच कराने होटल पाटलिपुत्र अशोक पहुंचते हैं तो बाहर रेजिस्ट्रेशन करा रही सरकारी मशीनरी
बुखार में तपते हुए मजबूरी में जब मेरे भाई अपना जांच कराने होटल पाटलिपुत्र अशोक पहुंचते हैं तो बाहर रेजिस्ट्रेशन करा रही सरकारी मशीनरी
जांच तो दूर इनका रेजिस्ट्रेशन करने से भी मना कर देती है। इनका कहना है कि पटना के डीएम ने ये आदेश दिया है कि एक टेस्ट सेन्टर पर एक दिन में केवल 50 लोगों का ही टेस्ट होगा। हां, कोई सरकारी विभाग का शख्स आ जाए तो आंकड़ा 50 से 70 और 70 से 100 भी हो सकता है।
अब सरकारी कर्मचारी फिट नहीं होंगे तो चुनाव कौन कराएगा? जनता तो मूर्ख है, कहेंगे खाते में 15 लाख डालेंगे तो दौड़े-दौड़े वोट करने पहुंच जाएगी।
अरे! जिस सरकार की प्राथमिकता इस महामारी में जोड़-तोड़ कर हर राज्य में भगवा झंडा गाड़ने की हो चली है उससे क्या उम्मीद करेंगे आप?
अरे! जिस सरकार की प्राथमिकता इस महामारी में जोड़-तोड़ कर हर राज्य में भगवा झंडा गाड़ने की हो चली है उससे क्या उम्मीद करेंगे आप?
ये कि वो इस महामारी के रुकने का इंतज़ार करेगी? हो रही मौतों पर शोक मनाएगी? नहीं वो गिद्द की तरह आपको नोचने के लिए तैयार बैठी है। उसे किसी भी सूरत में राजस्थान में फ्लोर टेस्ट और बिहार में चुनाव कराना है। @RJDforIndia @yadavtejashwi @TejYadav14
ये बात गांठ बांध लीजिए कि बिहार की स्थिति बहुत भयावह है। अभी और बदत्तर मंजर होगा। ऐसे में जो लोग दिल्ली या अन्य बड़े शहर छोड़ वापस बिहार आ रहे हैं...उन्हें ये पता होना चाहिए कि उनकी सरकार की असलियत क्या है! @Jduonline
@NitishKumar @laluprasadrjd
@mangalpandeybjp @dm_patna
@NitishKumar @laluprasadrjd
@mangalpandeybjp @dm_patna