Ab isse saral mai nahi samjha sakta.

Thread

1.

एक कांगिये का फोन आया।

बोला, "मोदी जी तो कह रहे थे चीन हमारे देश की एक इंच जमीन पर भी नही आया.. फिर जो अब चीनी वापस जा रहा है तो ..वो कहाँ से वापस जा रहा है ?"
2.

मैने कहा, "कांगिये तो अव्वल दर्जे के मूर्ख हैं। क्यों नाहक वैसे ही प्रश्न पूछकर तुम भी अपनी बेइज्जती करा रहे हो।"

वो बोले, "क्या मतलब?"

मैने पूछा, "तुम्हारे घर के सामने क्या है?"

बोले, "सामने मेरे पड़ोसी रहते हैं!"
3.

मैने पूछा, "तुम्हारे घर और तुम्हारे पड़ोसी के घर के बीच में क्या है?"
बोले: "सड़क।" ( no men& #39;s land)

पूछा: "सड़क कौन इस्तेमाल करता है?"
बोले: "दोनो"

पूछा: "अगर वो अपनी गाड़ी तुम्हारे गेट के आगे लगा दें तो?"
4.

बोले: "तो क्या? उनको बोलूंगा कि अपनी गाड़ी पीछे लेकर अपने घर के आगे खड़ी करो।"

मैने कहा, "क्या उन्होंने तुम्हारे घर की एक इंच भी जगह कब्जा की?"
बोले: "नहीं"

मैंने कहा, "यदि उन्होंने आपके घर की एक इंच जगह भी नही कब्जाई तो फिर गाड़ी वापस क्यों करवाई आपने ??
5.

इतना सुनते ही कांगिये ने फोन कट कर दिया।

End of thread

--------------------------
You can follow @uuulolita.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: