#Thread

आज आषाढ़ सूद सातम अर्थात "तापी सातम"

शास्त्रों में लिखा है
"गंगा के स्नान से, यमुना के दर्शन से और तापी के स्मरणमात्र से ही पाप का नाश होता है"

@jkd18 @zankhanabenbjp @sanghaviharsh @CRPaatil @Anti_Congressi @LostTemple7 @Rajput_Ramesh @Anti_Congressi

Cont👇
तापी पश्चिम भारत मे मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात मे बहने वाली नदी है

तापी पुराण के अनुसार आषाढ़ी सप्तमी के दिन सूर्यदेव ने धरती पर ताप दूर करने तापी नदी का अवतरण करवाया था। तापी का शाब्दिक अर्थ ताप अर्थात गर्मी से उत्तपन्न हुई वैसा होता है

@Laxmisha5 @VarierSangitha
Cont👇
तापी महात्म्य के अनुसार तापी के दोनों तट पर 108 तीर्थ क्षेत्र होने का उल्लेख है

हिन्दू शास्त्रों के अनुसार तापी को सूर्यनारायण ओर उनकी पत्नी छाया की पुत्री माना जाता है

महाभारत, स्कंद पुराण ओर भविष्य पुराण में भी तापी नदी का महिमा विशेष रूप से उल्लेखित है

Cont👇
तापी अवतरण के बाद गंगा यमुना जैसी अन्य नदी का अवतरण होने की भी एक दंतकथा है

एक अन्य दंतकथा के अनुसार सूर्यपुत्र कर्ण का अग्निसंस्कार बड़ी बहन तापी के तट पर हुवा था यह वजह से सूरत शहर को कर्ण की भूमि कहा जाता है

थाईलैंड की तापीनदी का नाम भी यही तापी के नामसे रखा गया था

Cont👇
तापी नदी के मूल उदगम स्थान पर 7 कुंड है।
-सूर्यकुंड - जहाँ सूर्यदेव ने स्वयं स्नान किया था
-ताप्तीकुंड
-धर्मकुंड
-पापकुंड
-नारदकुंड
-शनिकुंड - जहाँ स्नान करने से शनिदशा से लाभ मिलता है
-नागाबाबा कुंड

Cont👇
तापी mp में बैतूल जिले में सातपुड़ा पहाड़ी की गाविलगढ़ की टेकरी से गुजरात तक 724 किलोमीटर के प्रवाह के साथ सूरत शहर में "दुर्वासा मुनि की भूमि अर्थात डुमस" में अरबी समुद्र के साथ संगम होता है

Cont👇
तापी पर सबसे बड़ा बांध सोनगढ़ के पास उकाई बांध (वल्लभ सागर सरोवर) है जिससे सिंचाई के रूप में लाखों हेक्टर भूमि पर अमृत मिलता है

में भाग्यशाली हु जो बचपन से तापी मेरी लोकमाता है

जय तापी मैया

PS - उकाई डेम की दो तस्वीरों को छोड़कर सभी तस्वीरे मेरे द्वारा ली गई है

धन्यवाद
You can follow @harshdeshpremi.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: