सीक्रेट भाईजान के दंगल में चीनी पेच 2017-2018 का दौर-
1/n
भारत की फिल्में जितना कारोबार भारत में करती है उतना कारोबार कहीं और नहीं करती है- ऐसा ही होता आया था और सभी फिल्मों के साथ ऐसा ही हुआ है पर इसमें भाईजान ने कुछ अपवाद बना दिये हैं ।
1/n
भारत की फिल्में जितना कारोबार भारत में करती है उतना कारोबार कहीं और नहीं करती है- ऐसा ही होता आया था और सभी फिल्मों के साथ ऐसा ही हुआ है पर इसमें भाईजान ने कुछ अपवाद बना दिये हैं ।
2/n
शुरू में दंगल फिल्म के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। फिल्म दिसम्बर 2016 में रिलीज हुई । फिल्म को भारत में 4000 स्क्रीन पर और विदेशों में 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। फिल्म ने भारत में 511 करोड़, विदेशों में 205 करोड़ रूपये जिसमें से अमेरिका के 85 करोड़ रूपये शामिल हैं ।
शुरू में दंगल फिल्म के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। फिल्म दिसम्बर 2016 में रिलीज हुई । फिल्म को भारत में 4000 स्क्रीन पर और विदेशों में 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। फिल्म ने भारत में 511 करोड़, विदेशों में 205 करोड़ रूपये जिसमें से अमेरिका के 85 करोड़ रूपये शामिल हैं ।
3/n
कुछ महीने बाद 28 अप्रैल 2017 को बाहुबली 2 conclusion रिलीज हुई और "बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा" वाले सवाल का जवाब बताते हुए फिल्म ने 1800 रूपये से ऊपर का बम्पर कारोबार कर दिया जिसका ज्यादातर हिस्सा भारत में से ही था।
कुछ महीने बाद 28 अप्रैल 2017 को बाहुबली 2 conclusion रिलीज हुई और "बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा" वाले सवाल का जवाब बताते हुए फिल्म ने 1800 रूपये से ऊपर का बम्पर कारोबार कर दिया जिसका ज्यादातर हिस्सा भारत में से ही था।
4/n
फिर फिल्म कारोबार की कहानी में एक ट्विस्ट आता है और साल 2017-2018 का एक अजीबोगरीब दौर आता है । कुछ खास लोगों को चीन से कमाई का बुलावा आता है।
5 मई 2017 को दंगल चीन में रीलीज की गई । इससे पहले भारत की किसी फिल्म ने कभी भी चीन में कोई ढंग का कारोबार नहीं किया था ।
फिर फिल्म कारोबार की कहानी में एक ट्विस्ट आता है और साल 2017-2018 का एक अजीबोगरीब दौर आता है । कुछ खास लोगों को चीन से कमाई का बुलावा आता है।
5 मई 2017 को दंगल चीन में रीलीज की गई । इससे पहले भारत की किसी फिल्म ने कभी भी चीन में कोई ढंग का कारोबार नहीं किया था ।
5/n
फिर भी ऐसा कहा गया कि दंगल को 9000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इतनी बङी रिलीज किसी भी भारतीय फिल्म की कभी भी कहीं भी नहीं हुई।
जादू हुआ और कुछ ही हफ्तों में ही फिल्म ने चीन में 1300 करोड़ रुपयों से ज्यादा का बिजनेस कर दिया ।
फिर भी ऐसा कहा गया कि दंगल को 9000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इतनी बङी रिलीज किसी भी भारतीय फिल्म की कभी भी कहीं भी नहीं हुई।
जादू हुआ और कुछ ही हफ्तों में ही फिल्म ने चीन में 1300 करोड़ रुपयों से ज्यादा का बिजनेस कर दिया ।
6/n
चीन के इस कारोबार से दंगल फिल्म स्पोर्ट्स की फिल्मों में आज तक की दुनियां की सभी भाषाओं में बनी सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म चीन में आज तक की पचास सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई ।
दंगल फिल्म खेल की थीम पर है ।
चीन के इस कारोबार से दंगल फिल्म स्पोर्ट्स की फिल्मों में आज तक की दुनियां की सभी भाषाओं में बनी सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म चीन में आज तक की पचास सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई ।
दंगल फिल्म खेल की थीम पर है ।
7/n
चीन पिछले दो दसकों से खेलों की दुनियां में या तो टाॅप पर रहता है या दूसरे नम्बर पर। भारत विश्व स्तर पर खेलों में बहुत पीछे है। क्या इस फिल्म के माध्यम से खेलों में चीन के लोगों को भारत से प्रेरणा लेने की जरूरत महसूस हो सकती है?
चीन पिछले दो दसकों से खेलों की दुनियां में या तो टाॅप पर रहता है या दूसरे नम्बर पर। भारत विश्व स्तर पर खेलों में बहुत पीछे है। क्या इस फिल्म के माध्यम से खेलों में चीन के लोगों को भारत से प्रेरणा लेने की जरूरत महसूस हो सकती है?
8/n
ऐसा क्या हो सकता है इस फिल्म में कि चीन ने इस पर इतनी मेहरबानी करी ? पहले क्यों किसी फिल्म वितरक ने कभी भी चीन में इतनी बम्पर कमाई के बारे में नहीं सोचा, क्या सभी बेवकूफ थे ? जबकि दुनियां के हर एक देश में जहाँ भी संभावना होती है वहाँ से फिल्में कमाई करती आई हैं।
ऐसा क्या हो सकता है इस फिल्म में कि चीन ने इस पर इतनी मेहरबानी करी ? पहले क्यों किसी फिल्म वितरक ने कभी भी चीन में इतनी बम्पर कमाई के बारे में नहीं सोचा, क्या सभी बेवकूफ थे ? जबकि दुनियां के हर एक देश में जहाँ भी संभावना होती है वहाँ से फिल्में कमाई करती आई हैं।
9/n
भारत में और दुनियां भर में झंडे गाङने वाली बाहुबली फिल्म को भी जब चीन में 7000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया; केवल 85 करोड़ रूपये की कमाई हुई और उसके लिये वहाँ से रिलीज का खर्चा निकलना भी मुश्किल हो गया था ।
भारत में और दुनियां भर में झंडे गाङने वाली बाहुबली फिल्म को भी जब चीन में 7000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया; केवल 85 करोड़ रूपये की कमाई हुई और उसके लिये वहाँ से रिलीज का खर्चा निकलना भी मुश्किल हो गया था ।
10/n
आमिर खान की ही अक्टूबर 2017 की एक और फिल्म "सीक्रेट सुपरस्टार" ने भारत में लगभग 100 करोड़ रूपये का ही कारोबार किया और फिल्म औसत रही । फिर तीन महीने बाद फिल्म को चीन में रिलीज किया गया और फिर से जादू हो गया - फिल्म की कमाई 900 करोड़ रुपयों से ज्यादा हो गई ।
आमिर खान की ही अक्टूबर 2017 की एक और फिल्म "सीक्रेट सुपरस्टार" ने भारत में लगभग 100 करोड़ रूपये का ही कारोबार किया और फिल्म औसत रही । फिर तीन महीने बाद फिल्म को चीन में रिलीज किया गया और फिर से जादू हो गया - फिल्म की कमाई 900 करोड़ रुपयों से ज्यादा हो गई ।
11/n
बजरंगी भाईजान भारत में जुलाई 2015 में रिलीज हुई और कुल 600 करोड़ रूपये की कमाई हुई। फिर नवम्बर 2017 में घोषणा हुई कि इस फिल्म को भी चीन में रिलीज किया जाएगा। रिलीज के तीन साल बाद मार्च 2018 में चीन में रिलीज किया गया जहाँ फिल्म ने 310 करोड़ रूपये का बम्पर कारोबार किया ।
बजरंगी भाईजान भारत में जुलाई 2015 में रिलीज हुई और कुल 600 करोड़ रूपये की कमाई हुई। फिर नवम्बर 2017 में घोषणा हुई कि इस फिल्म को भी चीन में रिलीज किया जाएगा। रिलीज के तीन साल बाद मार्च 2018 में चीन में रिलीज किया गया जहाँ फिल्म ने 310 करोड़ रूपये का बम्पर कारोबार किया ।
12/n
2017 में ही मई के महीने में "हिन्दी मीडियम" फिल्म आई। कुल 100 करोड़ रूपये का कारोबार ही कर पाई । फिर इस फिल्म को भी अप्रेल 2018 में चीन में रिलीज किया गया जहाँ कुछ ही दिनों में फिल्म की कुल कमाई 320 करोड़ रूपये से ऊपर हो गई ।
2017 में ही मई के महीने में "हिन्दी मीडियम" फिल्म आई। कुल 100 करोड़ रूपये का कारोबार ही कर पाई । फिर इस फिल्म को भी अप्रेल 2018 में चीन में रिलीज किया गया जहाँ कुछ ही दिनों में फिल्म की कुल कमाई 320 करोड़ रूपये से ऊपर हो गई ।
13/n
ऐसा क्या हो गया था 2017 के शुरूआत से 2018 के मध्य तक कि चीन में भारत की फिल्में अचानक ही असंभव सा लगने वाला कारोबार करने लग गई ।
कैसे बॉलीवुड के महान अभिनेता आज चीन पर चुप्पी धारण किये हुए बैठे हैं ?
ऐसा क्या हो गया था 2017 के शुरूआत से 2018 के मध्य तक कि चीन में भारत की फिल्में अचानक ही असंभव सा लगने वाला कारोबार करने लग गई ।
कैसे बॉलीवुड के महान अभिनेता आज चीन पर चुप्पी धारण किये हुए बैठे हैं ?
14/n
अचानक से इतना अचंभित करने वाले कारोबारी आंकड़ों पर भी कैसे किसी जांच एजेंसी की आजतक नजर नहीं पङी ? जिस तरह कई भारतीय पत्रकारों पर चीन का प्रभाव है क्या उसी तरीके से बॉलीवुड पर प्रभाव बनाने के लिए चीन ने भारत के कुछ फिल्म निर्माताओं के साथ 2017-2018 के समय में कोई डील की है ?
अचानक से इतना अचंभित करने वाले कारोबारी आंकड़ों पर भी कैसे किसी जांच एजेंसी की आजतक नजर नहीं पङी ? जिस तरह कई भारतीय पत्रकारों पर चीन का प्रभाव है क्या उसी तरीके से बॉलीवुड पर प्रभाव बनाने के लिए चीन ने भारत के कुछ फिल्म निर्माताओं के साथ 2017-2018 के समय में कोई डील की है ?