ये बड़ी उम्र की औरते ....:)
उम्र में बड़ी वो जो होती है न उनका मन पवित्र होता है,इसलिए उनके प्यार में मुझे समर्पण दिखता है पर जब भी वो पुरुष अपने कदम तुम्हारी ओर बढ़ाता है कदम एकदम से लड़खड़ा जाते है शायद उसके मन में एक पाप है जो तुम्हे छूने से रोक लेता है ..
१.
वो जो उम्र में काफी बड़ी है न उसे ज्यादा दुनिया का पता है उसे हमसे ज्यादा बुरे दिन देखे है उन्हें ये समाज से लोगो से नहीं डर नहीं होता । उनके विचार एकदम खुले है एकदम उनके बालों की तरह खूबसूरत और आज़ाद बेफिक्र ....

२.
पता है अगर मेरी मानोगे तो एक ख़ुशी की बात आती है न तो उसका चेहरा याद आता है उसके निश्छल मुस्कान याद आते है,मुझे पाने की ललक में तुम्हारे कोशिश को सफल देख कर जो उसके चेहरे पर एक हलकी मुस्कान आती है न,ये याद ये सब मेरे चेहरे के इर्दगिर्द मुस्कुराते है....
३.
वो जब मुझसे मिलने को निकलती है अपने घर की चौखट से तो समाज के बनाये नियम को अपने कदमो तले कुचल देती है और थाम लेती है हाथ मेरा ...लोगो की हँसी को मेरा हाथ थाम जो मुस्कान उसके चेहरे पर आती है न उसमे उस समाज और लोगो की हँसी दब जाती है ....

४.
इन बड़ी उम्र की औरत में पता है ख़ास क्या है ये साथ जीने की नहीं साथ गुजर जाने का वादा लेती है अपने हमसफ़र से क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी प्रेम के राह तकने में ही गुजार चुकी है ...कभी कर के देखना ऐसी औरतो से बात इश्क़ की ....
५.
वो या तो मुस्कुरा के तुम्हारे सवाल का जवाब देगी या एक मुस्कान के साथ चुपी साध लेगी और अपने बाँहों पर हाथ फेरते हुए बताएगी अपने उस प्रेमी के बारे में ...

६.
बड़ी उम्र की स्त्रियों से प्रेम में पड़ने का बहुत फायदा है एक तो वो परिपक्व होती है सोच से दिल से और बातों से उन्हें ज्यादा सामाजिक बातें पसंद नहीं होती उन्हें उनकी यही परिपक्व सोच उन्हें बनाती है बाग़ी ...

७.
उन्हें अपने प्रेमी को पाने का जुनून हो न हो पर उसके साथ वक़्त गुजारने की बात आये तो वो अपने ऊपर लगे लांछन को अपने दुप्पटे या आँचल के कोन में बांध पहुँच जाती है मिलने उनसे ना वक़्त देखती है न भीड़ बस चाहिए होता है उस पल में उसको अपने प्रेमी का हाथ उसके हाथों में ..

८.
ये मोहब्बत इश्क़ प्यार या प्रेम जो कह लो वो इन बड़ी उम्र के औरतो के रगों में बहता है इनका हर उसूल सबसे अलग होता है
इनसे मोहब्बत करोगे न तो ये तुम्हे हजार तरीका नहीं बल्कि सलीका बताएंगी ...
९.
इनके प्रेम की उम्र सीमा बेहद कम होती है ये बात दोनों जानते है बस इस बड़ी उम्र की स्त्री का प्रेम से नाता बहुत पुराना है वो आखिर तक। मोहब्बत में रहना पसंद करती है ...
१०.
अगर अहसास और कभी रूहानी और कभी रूमानी इश्क़ करने वाली कहीं कोई बड़ी उम्र की खुदगर्ज औरत मिले तो समझ जाना इसने मोहब्बत कमाल कि की होगी ...या फिर अभी भी कर रही है ..!!

- शिवाय
You can follow @roohdar_.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: