उड़ता ही फिरू इन हवाओं में कहीं...
मतंग - क्या हुआ गन्नू बड़ा खुश लग रहा है?
मैं नंदी के साथ खेलने गया था ना?
तो मैंने किसी को देखा
स्वर्ग की अप्सरा सी सुंदर हथिनी

वो मुझे देख के थोड़ा इठलाई

मैं शरमाया
अब तो कहीं मन्न नहीं लग रहा उसके बिना
सब कुछ कितना सुंदर लगने लगा है, ये संसार हो गया है प्यारा प्यारा
मतंग - सुन मेरी बात छोटे, स्कूल जा। फ़ालतू की बाते मत कर। जब बड़ा होगा ब्याह कर देंगे तेरा।
भैया आपको नहीं पता कुछ मैं सब जानता हूं, झगड़ा हो जाएगा
नहीं मानेगा? आ फिर झगड़ा हो ही जाए।
पीट दिया बड़े भैया ने



कभी बात नहीं करूंगा।
मैं जा रहा हूं, जग सूना सूना लागे
मेरी तो ज़िन्दगी ही बर्बाद हो गई है
गन्नू इज सेड :(
भैया इज मेड :(
फिर आती है मैया, क्या रेे गन्नू, क्या नाटक कर रहा है?
मैया को सारा वृतांत सुनाया जाता है
मैया समझाती है, अरे मेरे बच्चों, प्यारे बच्चों
ऐसा झगड़ा कभी नहीं करना
परिवार से बढ़कर कुछ नहीं
चलो गले मिले, जल्दी जल्दी
पूरा परिवार एक साथ, एकदम खुश
आजकल पांव जमीं पर नहीं पड़ते मेरे


Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.