एक काले अमेरिकी जॉर्ज फ्लायड को कुछ दिन पहले पुलिसवालों ने बेदर्दी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान जॉर्ज जमीन पर गिर पड़े गोरे अफसर ने अपने घुटने का पूरा भार जॉर्ज की गर्दन दबाए रखा. जॉर्ज बार बार कह रहा है-I can& #39;t breathe...I can& #39;t breathe.
लेकिन पुलिसवाला अपना घुटना नहीं उठाता है. वीडियो बना रहे लोग भी कहते हैं कि वो मर जाएगा मर जाएगा लेकिन पुलिसवाला घुटना उठाना तो दूर. अपना शरीर हिलाता तक नहीं है.
थोड़ी देर में जॉर्ज की आवाज़ बंद हो जाती है
मेडिकल टीम आती है और जॉर्ज की गर्दन चेक करती है. जॉर्ज मर चुका है.
थोड़ी देर में जॉर्ज की आवाज़ बंद हो जाती है
मेडिकल टीम आती है और जॉर्ज की गर्दन चेक करती है. जॉर्ज मर चुका है.
अब मिनियापोलिस में कोरोना के बावजूद लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. आगजनी हुई है. आप कहेंगे अरे एक घटना ही तो हुई है तो बताते चलें कि कुछ दिन पहले एक काले लड़के को पार्क में दौड़ते समय पुलिस ने रोक कर गोली मार दी. इस घटना का भी वीडियो है.
अमेरिका में सड़क पर पुलिस के गोलियों के शिकार होने वालों में एक बड़ी संख्या काले लोगों की ही क्यों है ये सवाल काले लोग लगातार पूछ रहे हैं.मज़ेदार बात ये है कि स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी बंदूकें लेकर अंधाधुंध फायरिंग करने वालों में से आज तक शायद कोई काला अमेरिकी मिला हो
जॉर्ज फ्लायड के लिए हो रहे प्रदर्शनों का नारा है- I can& #39;t breathe...I can& #39;t breathe.
@USCIRF #JusticeForGeorgeFloyd
@USCIRF #JusticeForGeorgeFloyd