मछलीशहर (जौनपुर जिला, उत्तर प्रदेश) के बिहारी महिला महाविद्यालय में बाहर (मुंबई) से आए स्थानिक श्रमिको को कड़ी धूप में कई घंटों से कोविड-१९ (कोराना वायरस) की स्क्रीनिंग के लिए कतार में खड़ा किया गया है.

यहां पर निम्नलिखित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।(१/*)

अगला ट्वीट देखे.
१) कड़ी धूप में घंटों खड़े रहने के कारण लोगो को सर दर्द की समस्या हो रही हैं।

२) एक घुट पानी तक नहीं पीने की सुविधा नहीं है। लोगो को प्यास की समस्या हो रही ।

३) शौच की व्यवस्था एक दम खराब और बदबूदार है।

४) एक भी पुलिस कर्मी यहां पर मौजूद नहीं है। परिस्थिति को देखने के लिए ।
५) यहां पर स्क्रीनिंग का कार्य प्रोफेशनली नहीं हो रहा है। कई लोग बिना स्क्रीनिंग के है आगे निकल जा रहे है।

६) राशन के लिए लोगो का नाम, मोबाइल नंबर, पता, आधार क्रमांक, और बैंक अकाउंट नंबर लिया जा रहा है। पर राशन किसी को नहीं दिया जा रहा है। .......(३/*)

अगला ट्वीट देखे.......
यहां तक कि बीते कल को लिखे गए लोगो को भी राशन नहीं मिला। जब वहा के स्टाफ से इस बारे में पूछा गया कि साहब राशन कब मिलेगा ? तब वो अप शब्दों का उपयोग करके बोले की ऊपर से नहीं आ रहा है तो मैं कहा से दू ? जनता से बात करने का व्यवहार बिल्कुल ठीक नहीं था ये। (४/*)

अगला ट्वीट देखें।...
७) सबसे महत्वपूर्ण बात जब इन सब की शिकायत के लिए इंचार्ज साहब को खोजा गया तब पता चला कि यहां के इंचार्ज साहब स्थान से गायब है। बताया गया कि वो किसी काम से बाहर गए है।

लोगो ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बहुत ही अच्छा व्यवस्था कि है। परंतु.........(५/*)

अगला ट्वीट देखें........
परंतु कुछ ग्राउंड लेवल सरकारी ऑफिसर उसे लागू नहीं कर रहे है। यह पर भ्रष्टाचार के भी संकेत दिख रहे है।

हमारी उच्च स्तरीय अधिकारियों से अनुरोध है कि इस स्थान पे अचानक से विजिट करे और सारी पोल खोल देखे और जो इस ढीले प्रबंधन के जिम्मेदार है उनपर कार्यवाही करे।

धन्यवाद।https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="🙏" title="Folded hands" aria-label="Emoji: Folded hands">

(६/६) https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="🙏" title="Folded hands" aria-label="Emoji: Folded hands">
You can follow @WorliResidents.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: