#Lockdown4 ... शायद आम जनता यह सोचकर बहुत खुश हो रही होगी कि आए दिन नई छूट मिल जाने से अब उनकी life normal हो जाएगी.. बाज़ार खुल जाने से व्यापारियों की आय में वृद्धि हो जाएगी... दरअसल भोली भाली जनता और व्यापारी यह नहीं जान पा रहे हैं कि शासन प्रशासन आपको ये आज़ादी क्यों दे रहे है
प्रदेश व देश की सरकार के कोष खाली हो चुके हैं और वह कब तक आम जनता से घर में रहने की अपील करती रहेगी और आम जनता की बुरी बनती रहेगी और आम जनता और विपक्ष उन्हें गालियां भी दे... शासन ने अपने कोष खाली हो जाने के बाद चुपचाप से ये रणनीति तैयार की है कि जितना सिखाना था, सिखा चुके
अब जिसे मरना है वो मरे जिसे व्यापार करना है वो व्यापार करे... अब हर प्रकार की आज़ादी दी जाएगी... जब तक बच्चा छोटा होता है उसे चलना दौड़ना बोलना, आचरण करना सिखाया जाता है.. फ़िर उसे free छोड़ दिया जाता है society में.. कुछ ऐसा ही govt ने किया है... उन्होंने २ months
तक आम जनता को #coronavirus से कैसे जंग लड़नी है... सिखाया , जिसमें Social Distancing,use of sanitizer n mask etc है,95% लोगों ने lockdown को follow kiya.. लेकिन अफ़सोस 5% लोगों और विपक्ष की ओछी राजनीति के कारण #lockdown fail हुआ.. आर्थिक नुकसान भी हुआ और तलवार भी अभी लटकी हुई है
You can follow @Ladybheem.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: