पूरा पढ़िएगा🙏

जब कोरोना वायरस शुरू हुआ था तब एक ख़ास जमात ने टेस्टिंग किट की कमी का हल्ला मचाना शुरू कर दिया था। बताया कि 25 करोड़ लोग बीमार होने वाले हैं। ताकि सरकार पर दबाव बने और वो विदेश से टेस्टिंग किट ख़रीदे। टेस्टिंग किट बस एक ही देश बेच रहा था और वो था चीन। 1/9
रैपिट टेस्टिंग किट का थोड़ा बहुत इंपोर्ट चीन से हुआ, उसमें भी ज़्यादातर ख़राब निकले। अभी रोज़ क़रीब 1 लाख टेस्ट हो रहे हैं और ज़्यादातर टेस्टिंग किट भारतीय कंपनियाँ बना रही हैं। चीन का माल नहीं बिक पाया। 2/9
फिर वेंटिलेटर का शोर मचाया गया। ऐसा लगा मानो इसके बिना आफ़त आ जाएगी। बताया गया कि देश में सिर्फ़ 45 हज़ार वेंटिलेटर है और मई तक 10 लाख चाहिए। इतने वेंटिलेटर सिर्फ़ चीन ने पहले से बनाकर रखे हैं। वो भी डबल रेट यानी भारतीय रुपये के हिसाब से एक क़रीब 10 लाख का। 3/9
राजकोट की कंपनी ने धमन नाम से बेसिक वेंटिलेटर बनाकर लॉन्च भी कर दिया। पहले 100 सरकार को फ़्री में दिए। कहा कि कुछ पार्ट्स जापान से आने हैं उसके बाद इसे अपग्रेड कर देंगे। मारुति, ह्यूंडई और महिंद्रा जैसी कार कंपनियाँ भी वेंटिलेटर बनाने लगीं। 4/9
अब 'अहमदाबाद मिरर' में छपवाया गया कि राजकोट की कंपनी का वेंटिलेटर नक़ली है। इसी बहाने 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' की खिल्ली उड़ाई गई। 5/9
जबकि वो फ़ौरन ज़रूरत के लिए बेसिक मॉडल था, जिसे कंपनी अपग्रेड कर रही है। बुद्धिजीवी मीडिया जिस वेंटिलेटर को नक़ली बता रही है उसे स्पेन और कुछ यूरोपीय देशों से ऑर्डर मिलने शुरू हो चुके हैं। 6/9
अभी की ज़रूरत के हिसाब से वेंटिलेटर की थोड़ी कमी पैदा हुई तो अमेरिका ने 200 मुफ़्त में दे दिए। अब बुद्धिजीवी मीडिया व चीन के सेल्समैनों ने शोर मचाया कि अमेरिका फ़्री में नहीं दे रहा 20 करोड़ रुपये ले रहा है। 7/9
मात्र दो महीने में भारत PPE किट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया। तो अब पीपीई किट की क्वालिटी को लेकर बाजा बजने लगा कि वो चावल की बोरी जैसे हैं। जबकि ये वो किट हैं जो शुरू में बने थे। 8/9
भारत में अब PPE किट उसी स्टैंडर्ड से बन रहे हैं जिससे दुनिया के दूसरे देशों में बनते हैं। इस मामले में भी चीन को बहुत नुक़सान हुआ है।

ये तीनों मामले बताते हैं कि बुद्धिजीवी मीडिया में व चीन के सेल्समैन कोशिश तो बहुत कर रहे हैं लेकिन कुछ ख़ास कर नहीं पा रहे। 9/9
You can follow @kmlshdbh.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: