Thread: चाइना के सेल्समैन

जब कोरोना शुरू हुआ था तब मीडिया की एक ख़ास जमात ने टेस्टिंग किट की कमी का हल्ला मचाना शुरू कर दिया था। बताया कि 25Cr लोग बीमार होने वाले हैं। ताकि सरकार पर दबाव बने और विदेश से टेस्टिंग किट ख़रीदे।

टेस्टिंग किट बस एक ही देश बेच रहा था और वो था चीन।
..2
Rapid Testing Kit का थोड़ा बहुत इंपोर्ट चीन से हुआ, उसमें भी ज़्यादातर ख़राब निकले। अभी रोज़ क़रीब 1 लाख टेस्ट हो रहे हैं और ज़्यादातर टेस्टिंग किट भारतीय कंपनियाँ बना रही हैं।

#चीन का माल नहीं बिक पाया।

#IndianMedia #भारत_मीडिया
..3
फिर वेंटिलेटर का शोर मचाया गया। ऐसा लगा मानो इसके बिना आफ़त आ जाएगी।
बताया गया कि देश में सिर्फ़ 45 हज़ार वेंटिलेटर है और मई तक 10 लाख चाहिए।

इतने वेंटिलेटर सिर्फ़ चीन ने पहले से बनाकर रखे हैं।
वो भी डबल रेट यानी भारतीय रुपये के हिसाब से एक क़रीब 10 लाख का।
...4
जो देसी कंपनियाँ कल तक Machine Tools बनाती थीं उन्होंने वेंटिलेटर बनाना शुरू कर दिया। राजकोट की कंपनी ने 1 लाख का बेसिक वेंटिलेटर बनाकर लॉन्च कर दिया। पहले 100 सरकार को फ़्री में दिए।

मारुति, ह्यूंडई और महिंद्रा जैसी कार कंपनियाँ भी वेंटिलेटर बनाने लगीं।
...5
अब 'Ahmedabad Mirror' में छपवाया कि राजकोट की कंपनी का वेंटिलेटर नक़ली है। इस बहाने 'मेक इन इंडिया' और #आत्मनिर्भर_भारत की खिल्ली उड़ाई गई। जबकि वो फ़ौरन ज़रूरत के लिए बेसिक मॉडल था, जिसे कंपनी अपग्रेड कर रही है।

मीडिया ने जिसे नक़ली बताया, उसे यूरोप से ऑर्डर मिल चुके हैं।
...6
अभी की ज़रूरत के हिसाब से वेंटिलेटर की थोड़ी कमी पैदा हुई तो अमेरिका ने 200 मुफ़्त में दे दिए।

अब #भारत_मीडिया में चीन के सेल्समैनों ने शोर मचाया कि अमेरिका फ़्री में नहीं दे रहा, बल्कि 20 cr ले रहा है।

मात्र दो महीने में भारत PPE किट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया।

...7
भारत में अब PPE kit उसी स्टैंडर्ड से बन रहे हैं जिससे दुनिया के दूसरे देशों में बनते हैं। इस मामले में भी चीन को बहुत नुक़सान हुआ है।

ये तीनों मामले बताते हैं कि भारतीय मीडिया में चीन के सेल्समैन कोशिश तो बहुत कर रहे हैं लेकिन कुछ ख़ास कर नहीं पा रहे।

सोचा थोड़ा बता दूँ।
You can follow @vishnuguptuvach.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: