सत्य उद्घाटन: इस थ्रेड के जरिये
रावण द्वारा सीता हरण करके श्रीलंका जाते समय पुष्पक विमान का मार्ग क्या था ?
उस मार्ग में कौनसा वैज्ञानिक रहस्य छुपा हुआ है ?
उस मार्ग के बारे में लाखों साल पहले कैसे जानकारी थी?
पढ़ो इन प्रश्नों के उत्तर वामपंथी इतिहारकारों के लिए मृत्यु समान हैं
भारतबन्धुओ !

रावण ने माँ सीता का अपहरण पंचवटी (नासिक, महाराष्ट्र) से किया और पुष्पक विमान द्वारा हम्पी (कर्नाटका), लेपक्षी (आँध्रप्रदेश ) होते हुए श्रीलंका पहुंचा ।
आश्चर्य होता है जब हम आधुनिक तकनीक से देखते हैं की नासिक, हम्पी, लेपक्षी और श्रीलंका बिलकुल एक सीधी लाइन में हैं ।
अर्थात ये पंचवटी से श्रीलंका जाने का सबसे छोटा रास्ता है |
आप ये सोचिये उस समय GoogleMap नहीं था जो Shortest Way बता देता। फिर कैसे उस समय ये पता किया गया की सबसे छोटा और सीधा मार्ग कौनसा है ?
अगर भारत विरोधियों के अहम् संतुष्टि के लिए मान भी लें की चलो रामायण केवल एक महाकाव्य है
जो वाल्मीकि ने लिखा तो फिर ये बताओ की उस ज़माने में भी गूगल मैप नहीं था तो रामायण लिखने वाले वाल्मीकि को कैसे पता लगा की पंचवटी से श्रीलंका का सीधा छोटा रास्ता कौनसा है ?
महाकाव्य में तो किन्ही भी स्थानों का ज़िक्र घटनाओं को बताने के लिए आ जाता ।
ये ठीक वैसे ही है की आज से 500 साल पहले गोस्वामी तुलसीदास जी को कैसे पता की पृथ्वी से सूर्य की दूरी क्या है ?
(जुग सहस्त्र जोजन पर भानु = 152 मिलियन किमी - हनुमानचालीसा),
जबकि नासा ने हाल ही कुछ वर्षों में इस दूरी का पता लगाया है ।
अब आगे देखिये...
पंचवटी वो स्थान है जहां प्रभु श्री राम, माता जानकी और भ्राता लक्ष्मण वनवास के समय रह रहे थे |
यहीं शूर्पणखा आई और लक्ष्मण से विवाह करने के लिए उपद्रव करने लगी विवश होकर लक्ष्मण ने शूपर्णखा की नाक यानी नासिका काट दी ।

और आज इस स्थान को हम नासिक (महाराष्ट्र) के नाम से जानते हैं।https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="👇" title="Down pointing backhand index" aria-label="Emoji: Down pointing backhand index">
पंचवटी वो स्थान है जहां प्रभु श्री राम, माता जानकी और भ्राता लक्ष्मण वनवास के समय रह रहे थे |यहीं शूर्पणखा आई और लक्ष्मण से विवाह करने के लिए उपद्रव करने लगी विवश होकर लक्ष्मण ने शूपर्णखा की नाक यानी नासिका काट दी ।और आज इस स्थान को हम नासिक (महाराष्ट्र) के नाम से जानते हैं।https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable=" title="पंचवटी वो स्थान है जहां प्रभु श्री राम, माता जानकी और भ्राता लक्ष्मण वनवास के समय रह रहे थे |यहीं शूर्पणखा आई और लक्ष्मण से विवाह करने के लिए उपद्रव करने लगी विवश होकर लक्ष्मण ने शूपर्णखा की नाक यानी नासिका काट दी ।और आज इस स्थान को हम नासिक (महाराष्ट्र) के नाम से जानते हैं।https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="👇" title="Down pointing backhand index" aria-label="Emoji: Down pointing backhand index">" class="img-responsive" style="max-width:100%;"/>
सीता जी को जब रावण ले जा रहा था तो उन्होंने अपने वस्त्र की कोर फाड़कर उसमे अपने कंगन बांधकर नीचे फ़ेंक दिए जब एक पहाड़ पर उन्होंने कुछ वानरों को बैठे देखा था
जिस स्थान पर सीताजी ने उन वानरों को ये आभूषण फेंके वो स्थान था & #39;ऋष्यमूक पर्वत& #39; जो आज के हम्पी (कर्नाटक) में स्थित है ।
इसके बाद । वृद्ध गीधराज जटायु ने रोती हुई सीता को देखा, उन्होंने देखा की कोई राक्षस किसी स्त्री को बलात अपने विमान में लेके जा रहा है ।

जटायु ने सीता को छुड़ाने के लिए रावण से युद्ध किया । रावण ने तलवार से जटायु के पंख काट दिए ।
इसके बाद जब राम और लक्ष्मण सीता को ढूंढते हुए पहुंचे तो उन्होंने दूर से ही जटायु को सबसे पहला सम्बोधन & #39;हे पक्षी& #39; कहते हुए किया और उस जगह का नाम दक्षिण भाषा में & #39;लेपक्षी& #39; (आंधप्रदेश) है ।

अब क्या समझ आया आपको ?
पंचवटी~हम्पी~लेपक्षी~श्रीलंका
सीधा रास्ता । सबसे छोटा रास्ता ।
हम अपने ज्ञान-विज्ञान, संस्कृति को भूल चुके भारतबन्धुओं रामायण कोई मायथोलोजी नहीं है ।
ये महर्षि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया सत्य इतिहास है।
जिसके समस्त वैज्ञानिक प्रमाण आज उपलब्ध हैं ।

इसलिए जब भी कोई वामपंथी हमारे इतिहास,संस्कृति,साहित्य को मायथोलोजी कहकर लोगो को भ्रमित करने काhttps://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="👇" title="Down pointing backhand index" aria-label="Emoji: Down pointing backhand index">
या वो खुद को विद्वान दिखाने का प्रयास करे तो उसको पकड़कर बिठा लेना और उससे इन सवालों के जवाब पूछना ।
विश्वाश करो एक का भी जवाब नहीं दे पायेगा ।
अब इस सबमे आपकी ज़िम्मेदारी क्या है?

आपकी जिम्मेदारी है कि राम कथा न बोल कर हमें अपना इतिहास बोलना है ।
हमे मायथोलॉजी को चैलेंज करना है
हमे यही दृष्टि हमारे बच्चों को देनी है, बच्चों को कहें की & #39;बच्चो ये कथा कहानी नहीं है, ये हमारा इतिहास है, जिसको मिटाने की कोशिश की गई है ।
और @sattology को फॉलो करें
इधर हम आपको नित्य भारत के इतिहास-संस्कृति के वैज्ञानिक प्रमाणों वाली जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे ।
धन्यवाद https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="🙏" title="Folded hands" aria-label="Emoji: Folded hands">
हमे यही दृष्टि हमारे बच्चों को देनी है, बच्चों को कहें की & #39;बच्चो ये कथा कहानी नहीं है, ये हमारा इतिहास है, जिसको मिटाने की कोशिश की गई है ।और  @sattology को फॉलो करें इधर हम आपको नित्य भारत के इतिहास-संस्कृति के वैज्ञानिक प्रमाणों वाली जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे ।धन्यवाद https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable=" title="हमे यही दृष्टि हमारे बच्चों को देनी है, बच्चों को कहें की & #39;बच्चो ये कथा कहानी नहीं है, ये हमारा इतिहास है, जिसको मिटाने की कोशिश की गई है ।और @sattology को फॉलो करें इधर हम आपको नित्य भारत के इतिहास-संस्कृति के वैज्ञानिक प्रमाणों वाली जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे ।धन्यवाद https://abs.twimg.com/emoji/v2/... draggable="false" alt="🙏" title="Folded hands" aria-label="Emoji: Folded hands">" class="img-responsive" style="max-width:100%;"/>
You can follow @VaibhavKafeer.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: