सुदूर स्थित शाखा,
दो कर्मचारी,
यातायात का साधन नहीं,
1982 का भूतहा भवन,
दो ब्रांच स्थापना वाले पंखे,
यूपीएस ख़राब,
जेनरेटर पर चलता ब्रांच,
सारे मशीन आउटडेटेड,
माउस का भी वही हाल,
लकड़ी की कुर्सी,
पुराने काउंटर,
ये हालत है #GraminBank की
@RRB_India
@Bankers_United
@UFBUIndia
1/6
अब बात करें,काम की तो,
क्लर्क यानी कैशियर बाबू जिनका काम भी ऑफीसर से कम न होता!
✔️अँगूठा लगवाना है,
✔️जमा/निकासी फॉर्म भरवाना है,
✔️नोट चेक करना है,
✔️नोट गिनना है,अधिकांशतः हाथ से गिनना पड़ता,
✔️मशीन में वाउचर पोस्ट करना
#GraminBank
@RRB_India
@Bankers_United
@UFBUIndia
2/6
🔰पासबुक छापना है
🔰NEFT भी पोस्ट करना है
🔰KYC भी अपडेट करना है
🔰खाता भी खोलना है
🔰फॉर्म भी भरवाना है
🔰चेहरे का मिलान भी करना है
🔰Customer Care की तरह जवाब भी
🔰लोन का खाता भी खोलना है
🔰ATM कार्ड भी देना है
🔰Cash Remittance
🔰Clearing
🔰विविध रजिस्टर अपडेट
(3/6)
प्रबंधक साहब का काम भी कम नहीं,
⚜️ग्राहकों को संतुष्ट करना है
⚜️सिस्टम में सारे queue को पास करना है
⚜️ग्राहकों से बातचीत करना है।
⚜️क्षेत्रीय कार्यालय को विभिन्न माध्यमों चाहे मेल, व्हाट्सएप्प और फ़ोन से जवाब देना है
⚜️KCC, SHG इत्यादि ऋण भी बाँटने हैं
⚜️BDO ऑफिस जाना है

(4/6)
♻️प्रखंड कार्यालय, नाबार्ड और जिला स्तर के सभाओं में उपस्थित भी होना है
♻️हर खाते का सामयिक रेनुएल करना है।♻️दबंगों से लड़ना भी है
♻️दलालों को भगाना भी है
♻️झूठी शिकायत करने वालों से निपटना भी है
♻️लिंक धीमा होने पर फ़ोन भी घूमाना है।♻️गाँव गाँव जमा के लिये घूमना भी है
(5/6)
समस्याओं का तो मत पूछे।
➡️न इन्फ्रास्ट्रक्चर
➡️स्टाफ की कमी
➡️न समय पर प्रोन्नति
➡️न ढंग का वेतन
➡️दबंगों का दबदबा
➡️कृषि ऋण हेतु अनावश्यक दवाब
➡️परिपत्रों की भी ससमय जानकारी नहीं
➡️सुरक्षा नहीं
(6/6)
@idesibanda
@Bankers_United @RRB_India @DFS_India @DebasishPanda87 #GraminBank
ये तो कुछ भी नहीं,

मुखिया जी,
सरपंच जी,
पंचायत सेवक जी,
BDO जी,
और
आखिर में क्षेत्रीय प्रबंधक जी!!
करते-करते दिन निकल जाता।
ये पूरा #पाताललोक लगता।
@idesibanda
@Bankers_United
@UFBUIndia @DebasishPanda87 @FinMinIndia
#GraminBank @RRB_India
सोचिये,

जहाँ किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के विषय में लोग बोलें की,

ये प्रधानमंत्री जी ने हमें पैसा दिया है,वापस नहीं करना है।

फिर आप वसूली कैसे करेंगे?बढ़ती NPA चिंता की बड़ी वजह है,नीचें ग्राफ़ देखें👇
#GraminBank
#936Days
@idesibanda
@Bankers_United @RRB_India @DFS_India @ndtv
You can follow @idesibanker.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: