प्रिय मु.मं.,
अब आपको सिलसिलेवार तरीके से आपके प्रश्नो का जवाब देता हूँ। लगता है बॉलीवुड की फिल्में आजकल ज्यादा देख रहे है आप इसीलिए ये माँ, सौतेली माँ वाली हास्यास्पद बाते कर रहे है। महाराष्ट्र के एक विधायक ने जितनी मदत की है शायद आपकी सरकार ने पूर्वांचल में उतनी मदत नही की है। https://twitter.com/myogioffice/status/1264532670614089728
अब उदाहरण के तौर पर मुंबई में ज़ीशान सिद्दीकी, सांगली में विश्वजीत कदम, अहमदनगर में बाळासाहेब थोरात, नागपुर में नितिन राउत, पुणे में मोहन जोशी और कई अन्य नेता है और भारतीय युवा कांग्रेस के साथियों ने मिलकर जितना काम किया है उतना काम आपकी सरकार ने पुरे प्रदेश में नही किया है।
अभी मैने महाराष्ट्र सरकार के कार्यो की चर्चा नही की है। ये सभी लोग व्यक्तिगत तौर पर काम कर रहे है। युवा कांग्रेस ने अकेले महाराष्ट्र में १७००० बोतल रक्त दान दिया है। अब आप बताइए क्या ये खून देखकर दिया जाएगा लोगो को की आप किस राज्य से या किस धर्म से है? उत्तर है नही। अब मैं आपको
बताता हूं कि आपके राज्य की अर्थव्यवस्था कैसे चलती है। वहां से हमारे गरीब भाई बहन यहां पलायन करके आ जाते है और अपना परिवार वही छोड़ आते है। वे लोग यहां निम्नस्तर जीवन यापन करते है एवं अपने गृहराज्य में पैसे भेजते है जिससे वहां उनके परिवार का पालन पोषण होता है जिससे उत्तर प्रदेश
की अर्थव्यवस्था चलती है और हा ये सभी बातें बिहार पर भी लागू होती है। वहा के हमारे भाइयो ने मान लिया है कि आपलोगो की सरकार निकम्मी है और रोजगार नही दे सकती इसीलिए वे यहां आते है रोजगार की तलाश में अन्यथा कोई व्यक्ति अपने घर से दूर नही जाना चाहता। आपकी चिंता से मै भलीभांति
परिचित हूँ। आपकी चिंता ये है कि जो पैसे ये मजदूर भाई बहन अपने गॉंवों में भेजते थे और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था चलती थी उसका क्या होगा? अब आप समझ रहे है कि जो मजदूर भाई बहन वहां गए है उनको रोजगार देना होगा जो आपकी सरकार की हैसियत की बात नही है। और अगर आपने उन्हें रोजगार नही
दिया तो वे आपकी नींव हिला देंगे। अब बात करते है कि वे वापस क्यो जा रहे है। क्या आपको २ वर्षो का अनाज देकर एक छोटे से कमरे में ५ लोगो के साथ बंद कर दिया जाए तो बिना किसी काम के तो आप रह लेंगे? जवाब है नही आप भाग जाएंगे। वैसी ही हालात है उनकी यहां पर। उन्हें भोजन उपलब्ध
कराया गया है और सभी सुविधा भी दी गई है पर वे अपने गांव जाना चाहते है क्योंकि उनके पास कोई काम धंधा नही है और वो काम क्यो नही है इससे आप भलीभांति परिचित है। मुख्यमंत्री ने सहायता निधि कोष से उनके गांव जाने का किराया दिया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने खर्चे से उन्हें भेजा है।
अब आते है सरकार पर। कांग्रेस पार्टी केवल १० वर्ष सत्ता में नही थी महाराष्ट्र में बाकी समय सरकार में थी और कांग्रेस पिछले ३ दशकों से उत्तर प्रदेश में सत्ता में नही है आप तुलना कर ले। और अगर आप @PiyushGoyal की बात सुनकर ये उल जुलुल बाते लिख रहे तो मैं आपको बता दु की आज तक
मानव इतिहास में इतना झूठ बोलने वाला आदमी पैदा नही हुआ है। और हा अंत मे आपको एक चुनौती देता हूं कि अगर आपमे दम है तो ज्यादा नही २ लाख प्रवाशी श्रमिको को औद्योकिक क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराए। आप राजनीति कम करे और काम करिए। ऐसे ही हठ करके आप ने मजदूरों का बहुत श्राप ले लिया है।
और हा आपकी जानकारी के लिए बता दु की बेहतर अवसर के लिए पलायन एवं जीवित रहने के लिए पलायन दोनों में बहुत अंतर है।मैं ये बाते मराठी में भी लिख सकता था पर असपके लिए हिंदी चुना।
धन्यवाद।
@CrimeMasterGojo @shendagerahul12 @alokshinde @srishtykInc @prash_dhumal @anil010374
You can follow @peshvebajirao.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: