#BanPaatalLok

ध्यान से पढ़िए और निर्णय लें कि आखिर क्यों #अनुष्का_शर्मा पर रासुका नहीं लगना चाहिए?

आज लोनी कोतवाली में #पाताललोक वेब सीरीज में सनातन धर्म के सभी जातियों में द्वेष भावना को बढ़ाने एवं उन्हें आपराधिक… https://www.instagram.com/p/CAiwjDTJb69/?igshid=nbjwolc6bk5g
लोनी कोतवाली में #पाताललोक
वेबसीरीज में सनातन धर्म के सभी जातियों, सनातन धर्म, भारतीय जांच एजेंसियों सहित बिना इजाजत मेरी एवं भाजपा नेताओं की तस्वीर का गलत चित्रण करने पर तहरीर देकर प्रोड्यूसर के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत #रासुका के तहत कार्रवाई करने को कहा।
1/10
👉BanPaatalLok
➡️ @PrimeVideoIN पर प्रसारित वेबसीरीज #पाताललोक में बालकृष्ण नाम के अपराधी प्रवृत्ति के नेता के साथ मार्ग उद्घाटन करते हुए मेरे व अन्य वरिष्ठ @BJP4UP
के नेताओं की मॉर्फ कर फ़ोटो दिखाकर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का घृणित कृत्य राष्ट्रविरोधी ताकतों से मिलकर किया गया है।
2/7
👉मेरी स्वंय की गुर्जर जाती जिसका गौरवशाली इतिहास है, उनका चित्रण डकैत एवं गलत कार्यो में शामिल एवं अन्य पंजाब के जाट (जट) समाज को भेदभाव वाला, ब्राह्म्ण, त्यागी को आपराधिक प्रवृत्ति का दिखाकर एवं आपस में जातीय भेदभाव आपसी वैमनस्यता को बढ़ावा देने का कार्य किया गया है।
3/7
👉जो धर्म चींटी को आटा डाल विश्व कल्याण की कामना करता है उस धर्म की छवि मॉबलिचिंग की बनाने के लियर और इसे पुराना बताने के लिए घटना को 1992 रामजन्मभूमि के कारसेवकों से जोड़कर प्रदर्शित की गई है जैसे हिंदू रामजन्मभूमि आंदोलन के समय से हिंदू न होकर दानव हो गया है।
4/7
#BanPaatalLok
विदेशों के शह पर सीरीज में #CBI जैसी संस्था को कटघड़े में खड़ा कर उन्हें भारतीय नागरिकों को ही पाक एवं LeT का आतंकी बताकर पाक के खिलाफ वैश्विक स्तर पर भारत की आतंक के खिलाफ मुहीम को चोट पहुंचाकर ISI और पाक को क्लीन चिट देने के कार्य से बड़ा कोई राष्ट्रद्रोह नहीं हो सकता।
5/7
👉प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा द्वारा ऐसे वेबसीरीज में बिना अनुमति मुझे शामिल कर वेब सीरीज के द्वारा सनातन धर्म पर कुठाराघात करने एवं पाकिस्तान को आतंकी देश के तमगे से मुक्त करने की कोशिश दिखाकर वैश्विक स्तर पर भारत को नीचा दिखाया गया है।
6/7
#BanPaatalLok
ऐसे राष्ट्रविरोधी कृत्य करने पर अनुष्का शर्मा पर रासुका लगाकर वेब सीरीज को तुरंत बंद करने की मांग क्या न्ययोचित्त नहीं है? इस विषय पर सभी को बोलना चाहिए आखिर कबतक हिन्दू, सनातन और देश को लेकर षड्यंत्र ऐसे फ़िल्म, सीरीज आदि के जरिये रचा जाएगा?
7/7

#BanPaatalLok
#ArrestAnushka
You can follow @nkgurjar4bjp.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: