"...लेकिन सुधीर चौधरी ने सबको धमकाते हुए कहा कि- मैं कल से ये नहीं सुनना चाहता कि किसी को बुखार आ रहा है, खांसी आ रही है. बुखार तो सबका ठीक हो जाएगा लेकिन उसके लिए बाकी चीजें फिर कभी ठीक नहीं होंगी. ध्यान रहे" https://www.newslaundry.com/amp/story/2020%2F05%2F19%2Fzee-news-office-turn-into-corona-markaz-sudhir-chaudhary?__twitter_impression=true">https://www.newslaundry.com/amp/story...
“जो 28 लोग +ve पाए गए हैं उनमें से मेरा एक जानकार भी है. वह मां के साथ अकेला रहता है. उसने एचआर को बताया कि उसकी बूढ़ी मां अकेली हैं, उनका भी टेस्ट करवाना जरूरी है साथ ही उनकी देखभाल का कुछ प्रबंध कंपनी को करना चाहिए. एचआर ने जवाब दिया यह आपकी जिम्मेदारी है, इसे आप खुद संभालें.”