बहुत सारे अर्थ शास्त्री प्रश्न कर रहे हैं कि भारत ने बिना सोचे-समझे व तैयारी किए ही पूरे देश में लॉकडॉउन लागू कर दिया। बहुत सारे राजनैतिक व्यक्ति लॉकडॉउन के उपयोगिता पर ही प्रश्न खड़े कर रहे हैं!
#Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
https://bit.ly/2VzWIro 
साथ ही बहुत सारे विद्वान और लेखक लॉकडॉउन के खिलाफ लेख लिख रहे हैं जिसमें अनेक तरह के प्रश्न सरकार और समाज दोनों से ही पूछ रहे हैं। कुछ विद्वान तो इस लॉकडॉउन को भविष्य की इमर्जेंसी का रिहर्सल तक बता रहे हैं! #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
हालाँकि इमर्जेंसी जैसी बातों में किसी को विश्वास नहीं है। शायद प्रश्न पूछने वालों को भी नहीं! #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
ये बात सही है कि लॉकडॉउन के कारण करोड़ों लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। लाखों लोग अपने घर परिवार से दूर अंजान शहरों में कुछ घरों में तो कुछ सड़कों पर बन्द पड़े हैं। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
लाखों या फिर करोंड़ों मजदूर शहरों में भूख व अन्य परेशानियों का सामना कर रहे हैं और सरकारों व दूसरों की सहायता पर जीवित रहने के लिए निर्भर हैं। हालाँकि अब धीरे-धीरे सरकारें लोगों को उनके घर पहुँचाने का प्रयास कर रही हैं। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
परन्तु यदि उनको लॉकडॉउन के दौरान ही कोरोना प्रभावित शहरों से उनके घरों को जाने देने दिया जाता तो हर गाँव के कोरोना से संक्रमित होने की संभावना थी। इसलिए न चाहकर भी बाकी लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए ये ऐतिहात जरूरी था। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
वे सभी व्यक्ति जो लॉकडॉउन की उपयोगिता पर ये प्रश्न कर रहे हैं कि सरकार ने बिना तैयारी के ही पूरे देश में लॉकडॉउन लागू कर दिया उनसे सिर्फ एक प्रश्न है। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
क्या आपको लगता है कि कोई ऐसी स्थिति संभव है जहाँ सभी एक ही सूर में कहें कि हाँ हम सभी लॉकडॉउन के लिए तैयार हैं? निःसंदेह हर व्यक्ति को किसी भी निर्णय के लिए सहमत कर पाना सामान्यतः संभव नहीं है। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
प्रशासकों को हानि-लाभ के आधार पर निर्णय लेना होता है। लाभ हो या ना हो परन्तु हानि नहीं होना चाहिए और जन हानि तो बिल्कुल ही नहीं! लोकतंत्र में लोक ही तो सबसे महत्त्वपूर्ण है। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए निःसंदेह ये कहा जा सकता है कि राष्ट्र को तुरंत बंद न करने से होने वाली हानि बंद करने की तुलना में कहीं अधिक थी। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
जिस दिन भारत का लॉकडॉउन हुआ उस दिन देश में कोरोना वायरस संक्रमण के केसों के दोगुना होने में तीन दिन का समय लग रहा था और आज 12 दिन से अधिक का समय लग रहा है। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
यदि वृद्धि दर के हिसाब से देखा जाए तो तकरीबन तेरह दिन में ये संख्या दोगुना हो रही है। भारत की तुलना दुनिया के बाकी देशों से करने पर स्पष्ट हो जाता है कि भारत का लॉकडॉउन का निर्णय एक सही और उचित निर्णय साबित हुआ है। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
उपरोक्त ग्राफ ना सिर्फ स्वयं ही इन प्रश्नों का उत्तर दे रहा है बल्कि लॉकडॉउन के गलत बताने वाले सभी दावों को खारिज भी कर रहा है। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
आज देश में हर कारनों से होने वाली मृत्यु की कुल संख्या में तकरीबन 20-30% की गिरावट आई है और संभावना है कि अगले कुछ दिनों में कोरोना के वृद्धि का कर्व समतल हो जाएगा। और इन सबमें लॉकडॉउन का महत्त्वपूर्ण योगदान है। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
हालाँकि आर्थिक रूप से, लॉकडाउन भारत और दुनिया के लिए बहुत महंगा साबित होने वाला है और पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में संकुचन की संभावना बहुत अधिक है। #Corona #Covid_19 #COVID #lockdown
You can follow @rajeevkupadhyay.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: