भारत के जजो को एक सब्जेक्ट और पढाने की मांग हमे करनी चाहीए

वो है ,"सोशल कान्ट्राएक्ट थिअरी/social contract theory "

आरक्षण एक contract है.

जब देश बन रहा था तो यह contract को भारत के संसद ने माना,जो संसद प्रतिनिधी लोगो से चुनकर आए थे.

#जजो_को_सोशल_कान्ट्राएक्ट_थिअरी_पढाओ
आप आरक्षण से हमपर एहसान नही कर रहे है

हम आपके गले नही काट रहे .हम संविधान के हिसाब से न्याय चाहते है.

हम करोडो लोग झोपडी मे है.अंबानी आराम से 25 वे माले पर सो रहा है,

हम उसका गला नही काट रहे
हम ही आप पर एहसान कर रहे है.

दुनीया मे क्रांती खून से हुई हमने वो रास्ता नही चूना
दुनीया के कई देशो मे जब साम्यवादी क्रांती हुई.गरीब मजदुर लोगो ने सांमत पुंजीपती को पकडपकड कर मौत के घाट उतरा.
और संपत्ती का बटवारा कर लिया.

भारत मे लोकतंञ नही होता तो अंबानी चैन की निंद सोता क्या ?

झुग्गी झोपडी मे रहने वाले करोडो लोग उसे मार देते.
आरक्षण प्रगती का मौका देताहै
गरीब शोषित को भरोसा देता है कि आपको भी प्रगती करने का रास्ता मिलेगा.
आरक्षण पर हमला हुआ तो सबसे पहले अंबानी को पहल करनी चाहीए उसे बचाने

क्यु की इसी लोकतंञ आरक्षण से करोडो गरीब चुपचाप है.नही तो अंबानी का सर सर पर नही रहता

जिसके पास खोने कुछ नही वो युद्ध के लिए हमेशा तयार रहता है
You can follow @PunekarPoonam1.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled: